9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज से चोरी का सामान बरामद

पौथू व अतरी की पुलिस ने राष्ट्रीय किसान कॉलेज में की छापेमारी औरंगाबाद कार्यालय : अभी तक तो लोग सिर्फ यही मानते थे कि शिक्षा माफिया शिक्षा को व्यवसाय बना कर काली कमाई करते है. लेकिन, शनिवार को पौथू के किसान कॉलेज में पुलिस पौथु व गया के अतरी पुलिस द्वारा जब संयुक्त छापेमारी की […]

पौथू व अतरी की पुलिस ने राष्ट्रीय किसान कॉलेज में की छापेमारी

औरंगाबाद कार्यालय : अभी तक तो लोग सिर्फ यही मानते थे कि शिक्षा माफिया शिक्षा को व्यवसाय बना कर काली कमाई करते है. लेकिन, शनिवार को पौथू के किसान कॉलेज में पुलिस पौथु व गया के अतरी पुलिस द्वारा जब संयुक्त छापेमारी की गयी तो वहां कॉलेज के दो कमरों से करोड़ों रुपये के लूट के समान बरामद हुए.

बरामदगी की घटना के बाद अब यह कहना कोई गलत नहीं होगा कि पौथू का यह कॉलेज लूट के समान रखने का गोदाम था. यानी की शिक्षा के आड़ में अपराध को हथकंडा बना कर इस कॉलेज का उपयोग किया जा रहा था. दहशत से पौथू बाजार के बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठान रहे बंद : किसान कॉलेज, पौथू में छापेमारी के दौरान कपड़ा, वनस्पति घी व रिफाइंड बरामद होने की जानकारी जैसे ही पौथू बाजार के व्यवसायियों को मिली बाजार के प्राय: कपड़े दुकान, किराना व जनरल स्टोर की दुकान बंद हो गयी.

वैसे तो बाजार की अधिकांश दुकानें बंद रहीं. लेकिन, जो जानकारी मिली है उसके अनुसार बड़े व्यवसायी तो बाजार छोड़ कर पलायन कर गये. यानी यहां के व्यवसायियों में इस बात का भय था कि कहीं पुलिस के हाथ हम तक नहीं पहुंच जायें. दूसरी बात यह है कि आखिर व्यवसायी पुलिस से भयभीत क्यों हैं? क्या किसान कॉलेज के गोदाम से इन्हें भी सामान की आपूर्ति किसी न किसी रूप में हो रही थी?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें