7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम को लेकर किया हंगामा

मदनपुर (औरंगाबाद) : उत्क्रमित मध्य विद्यालय, परसांवा में मेनू के अनुसार मध्याह्न् भोजन नहीं मिलने पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया. छात्रों को बुधवार का दिन होने के चलते मध्याह्न् भोजन के मेनू में खिचड़ी एवं चोखा दिया जाना था. लेकिन, उन्हें मात्र खिचड़ी दिया गया. वर्ग सात की छात्र गुड़िया कुमारी, रेशमी कुमारी, […]

मदनपुर (औरंगाबाद) : उत्क्रमित मध्य विद्यालय, परसांवा में मेनू के अनुसार मध्याह्न् भोजन नहीं मिलने पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हंगामा किया. छात्रों को बुधवार का दिन होने के चलते मध्याह्न् भोजन के मेनू में खिचड़ी एवं चोखा दिया जाना था. लेकिन, उन्हें मात्र खिचड़ी दिया गया. वर्ग सात की छात्र गुड़िया कुमारी, रेशमी कुमारी, शकुंती कुमारी, ममता कुमारी व ललिता कुमारी ने भोजन दिखाते हुए बताया कि इस विद्यालय में मेनू के अनुसार भोजन नहीं मिलता है.

खिचड़ी-चोखा के नाम पर सिर्फ खिचड़ी मिली है. विद्यालय के शिक्षा समिति के अध्यक्ष चिंता देवी ने बताया कि विद्यालय में घोर अनियमितता है. छात्रों को कभी भी मेनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जाता. उन्होंने कहा कि वार्ड सदस्य होने के नाते विद्यालय शिक्षा समिति का अध्यक्ष हूं. मेरे साथ विद्यालय के शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापिका सम्मानजनक बरताव नहीं करते. विद्यालय की रसोइया शिवराजो कुंवर एवं तारा देवी ने भी खिचड़ी के साथ चोखा नहीं दिये जाने की बात स्वीकार की.

ससुर की जगह पतोहू ने संभाला विद्यालय का प्रभार : उत्तराधिकारी पिता के बाद पुत्र को प्राप्त होती थी. इतिहास में सिर्फ कुछ गिने चुने ही उदाहरण मिलते है. यहां घर की पतोहू ने उत्तरदायी संभाला. मध्य विद्यालय परसांवा में अपने ससुर रामचंद्र पांडेय के रिटायर होते ही नवनियुक्त पतोहू अर्चना कुमारी ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका का पद संभाला. वैसे विद्यालय में कुल 11 शिक्षक कार्यरत है. जिसमें प्रमोद कुमार सिंह की नियुक्ति 2010 की है तथा इंदू कुमारी की नियुक्ति 2003 की, लेकिन सारे नियमों को ताक पर रख कर छह माह पूर्व अपने पतोहू को नियुक्त करा कर ससुर रामचंद्र पांडेय ने विद्यालय का प्रभार सौंप दिया. विद्यालय के शिक्षक प्रमोद कुमार सिंह एवं इंदू कुमारी ने बताया कि हमलोग वरीय हैं.

वेतन भी पा रहे हैं. लेकिन, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने नियमों को ताक पर रख कर छह माह पूर्व नियुक्त शिक्षिका अर्चना कुमारी को प्रभार दे दिया. पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक रामचंद्र पांडेय ने सेवानिवृत्ति से एक माह पहले अपने पतोहू को बहाल कराया है, जिसकी न तो अभी विभाग से सेवा संपुष्टि हुई है और न तो सेवा पुस्तिका ही खुली और न तो वेतन ही दिये गये हैं. ऐसे में नवनियुक्त शिक्षकों की सेवा की जांच का मामला चल रहा है तथा इस विद्यालय का प्रभार ससुर द्वारा नवनियुक्त शिक्षिका पतोहू को दिया जाना कई सवाल को खड़ा करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें