वृष
करियर- इस सप्ताह आप अपने बुद्धि-विवेक-चतुराई से पिछले कुछ दिनों से चली आ रही समस्याओं का बेहतर समाधान निकालने में आप समर्थ होंगे. आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा. करियर के टर्निंग प्वाइंट वाले उच्च शिक्षा के स्टुडेन्ट को जॉब लग सकती है या इंटरव्यू में सफलता का योग है. जो लोग क्रीएटीव क्षेत्र से जुड़े हैं और लाइफ में बहुत कुछ करना चाहते अतः खुद को परेशान करने के बजाय संयम से काम लें. जॉब में ट्रान्सफॉर व प्रमोशन होने की संभावना बन रही है.
पर्सनल लाइफ
पर्सनल लाइफ में रोमांस के लिए समय बढ़िया है. अपने पार्टनर के साथ पार्टी, थिएटर, सिनेमा आदि में जाने का अवसर मिलेगा. नये प्रेम संबंध के लिए समय अनुकूल है. अविवाहितों विवाह के लिए प्रस्ताव मिलने का योग है.
फैमिली लाइफ
फैमिली लाइफ में गृह-प्रपंच बढ़ेगा. संतान या भाई-बहन को लेकर लेकर चिंता हो सकती है. शत्रु पक्ष से सावधानी आवश्यक है. घर-गृहस्थी के किसी काम में दखल न दें अन्यथा स्थिति बिगड़ भी सकती है. किसी परिजनों की स्वास्थ्य चिंता का विषय हो सकता है. गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें.
शुभ दिन- सोमवार, गुरूवार
शुभ रंग- आसमानी, पीला
शुभ तारीख- 20, 23
डॉ.एन.के.बेरा- 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची