कर्क
करियर- करियर की दृष्टि से समय अच्छा है. महत्वपूर्ण कार्यो में सफलता मिलेगी. जॉब में तरक्की होने की संभावना. अपना प्रोजेक्ट पूरा करने में बॉस का सहयोग मिलेगा. उपहार-पुरस्कार की प्राप्ति होगी. मकान और प्रॉपटी संबंधित काम बनेंगे. आप एकबार फिर अपनी प्रगति पर ध्यान फोकस करेंगे. मीडिया संबंधी कार्य, लेखन, प्रकाशन आदि काम के लिए समय अच्छा है. बिजनेस में किसी प्रभावशाली व्यक्ति के सहयोग से रूका हुआ काम पूरा होगा. विद्यार्थियों को परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.
पर्सनल लाइफ
इस सप्ताह पर्सनल लाइफ में प्यार, रोमांस का समय है. आप अपनी प्रेमिका या मंगेतर को लेकर डेटिंग पर जा सकते हैं. प्रेम-प्रसंग आदि के क्षेत्र में परस्पर आकर्षण बना रहेगा, इस समय कुछ लोगों के नये प्रेम प्रंसग प्रारंभ हो सकता है. अविवाहितों को विवाह होने का संयोग बनेगा.
फैमिली लाइफ
इस सप्ताह फैमिली लाइफ उत्साहवर्धक रहेगा. स्वजन-परिजनों के साथ मधुर संबंध होंगे. घर-परिवार में सुख-शांति का वातावरण बनाये रखने का प्रयास करें. जमीन-जायदाद संबंधी कार्यों में सफलता मिलेने में कुछ विलंब होगा. घर में मेहमान आएंगें. शुभ मांगलिक कार्य संपन्न होगा.
शुभ दिन- रविवार, बृहस्पतिवार
शुभ रंग- पिंक, गोल्डेन
शुभ तारीख-19, 23
डॉ.एन.के.बेरा- 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची