मकर
करियर- इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में आप भविष्य के लिए प्लानिंग कर सकते हैं. प्रोफेशनल लाइफ में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. प्रतियोगी परीक्षा या इटंरव्यू में भाग लें रहें तो आप अपने प्रयासों में तेजी लायें सफलता मिलने की योग है. इंजीनियरिंग तथा मैनेजमेंट से जुड़े युवायों को विशेष लाभ मिलेगी. विद्यार्थियों के अध्ययन-अध्यवसाय में रूचि बढ़ेगी.
पर्सनल लाइफ
पर्सनल लाइफ में आपसी संपर्क के बीच पिछले कुछ दिनों से चली आ रही गलतफहमियां दूर होने की योग है. जिससे मन में शांति का अनुभव करेंगे. नवविवाहितों का समय हर्षोल्लास से बीतेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध प्रारंभ हो सकता है. विवाह योग्य युवक-युवतियों के विवाह होने की प्रबल संभावना.
फैमिली लाइफ
इस सप्ताह आपको फैमिली लाइफ पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. बुजुर्गों, माता-पिता का आशीर्वाद, स्नेह प्राप्त होगा. स्वजन-प्रियजनों के साथ संबंध अच्छा होगा. जीवनसाथी से संबंध मधुर होगा. संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. सपरिवार किसी पार्टी या समारोह में सामिल होने का अवसर मिलेगा.
शुभ दिन- बुधवार, शुक्रवार
शुभ रंग- दुधिया, हरा
शुभ तारीख- 22, 24
डॉ.एन.के.बेरा- 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची