तुला
करियर- इस सप्ताह आप नए लक्ष्य की प्राप्ति कर पाएंगे. नई गतिविधियां व प्रोजेक्टस में जीत हासिल करेंगे जिससे लाइफ में तेजी आएगी. प्रोफेशनल के क्षेत्र में आपके दिमाग में नये आइडिया आएगें. रूपयों-पैसों व लेन-देन के मामलों में किसी पर भी भरोसा न करें. बेरोजगारों रोजगार संबंधीं महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी. उच्च शिक्षा के स्टुडेन्ट को परीक्षा, इंटरव्यू आदि में अच्छी सफलता मिलने की योग है.
पर्सनल लाइफ
यदि कोइ रोमांस चल रहा है तो उसमें आपको संयम का ध्यान रखें. यदि भविष्य में विवाह बंधन में बंधना चाह रहे तो समय आपका साथ देगा. कहीं बाहर घूमने का प्रोगाम बनेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध प्रारंभ हो सकता है.
फैमिली लाइफ
फैमिली लाइफ में सम्पत्ति संबंधी विवाद बढ़ सकता है. भाइयों से मतभेद के कारण अशांति का वातावरण बनेगा आप अपने क्रोध पर नियत्रंण कर पारिवारिक परिस्थितियों में सुधार कर सकते हैं. परिश्रम-प्रयत्न से रूका हुआ काम पूरा होगा. नया वाहन, प्लाट या फ्लैट खरीदना हो तो आपको ओर कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा.
शुभ दिन- सोमवार, बुधवार
शुभ रंग- सिल्वर, तोते जैसा रंग
शुभ तारीख- 20, 22
डॉ.एन.के.बेरा- 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची