वृश्चिक
करियर- इस सप्ताह आप अपने करियर में उपलब्धियां, लक्ष्य और उम्मीद जो आपके लिए सपना थी, वह पूरी होगी. सभी क्षेत्रों में उन्नति होगी. बिजनेस में उन्नति होगी. आकस्मिक धन लाभ होगा. प्रोफेशनल में नये तकनीक का उपयोग करें. स्टुडेन्ट के इस सप्ताह अच्छा है. अपनी स्किल और नॉलेज बढ़ायें. परीक्षा-प्रतियोगिता में मनोनुकूल फल प्राप्त होंगे. नये वस्त्र-आभूषण-पुरस्कार-उपहार की प्राप्ति होगी.
पर्सनल लाइफ
पिछले कुछ दिनों से लव लाइफ में चली आ रही गलतफहमियां दूर होगी. आपसी संबंधों में मधुरता बढ़ेगी. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ होने की संभावना. अविवाहितों को विवाह होने का प्रस्ताव मिलेगा.
फैमिली लाइफ
इस सप्ताह पारिवारिक जीवन पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है. फैमिली के जिम्मेदारियों का निर्बाह अच्छी तरह से कर पायेगें. आपके योजना तथा कार्य कुशलता पर परिवार के सभी लोग प्रशंसा करेगें. पारिवारिक समस्याओं का समाधान मिलेगा. आप सभी तरह के संबंधों पर ध्यान देंगे. संतान पक्ष से सुखद महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी.
शुभ दिन- बुधवार, शनिवार
शुभ रंग- हरा, काला
शुभ तारीख- 22, 25
डॉ.एन.के.बेरा- 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची