मीन:- कार्यक्षेत्र से संबंधित भागदौड अधिक रहेगी. भाग—दौड़ थकाने वाली रहेगी लेकिन परिणाम सार्थक होंगे. व्यावसाय के विस्तार के बारे में विचार करेंगे. मित्रों से सहयोग मिलने से सफलता प्राप्त होगी. छात्रों को शिक्षा में सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
मीन राशिफल धन-संपत्ति ( Money) मीन राशि वाले जातक पैतृक व्यवसाय को आगे बढ़ाएंगे.
मीन राशि सेहत ( Health )मीन राशि वाले सिर दर्द से जातक परेशान रहेंगे.
मीन राशि करियर (Career) मीन राशि वाले आज नौकरी में बदलाव के लिए दिन अनुकूल बना रहेगा.
मीन राशि प्यार (Love)मीन राशि वाले जातक आज दोस्त की बहन से इस राशि के जातक को प्यार होगा. समय आपके पक्ष में हैं.
मीन राशि परिवार ( Family)मीन राशि वाले जातक घर से दूर रहने वाले जातक को परिवार की याद आएगी.
मीन राशि का उपाय ( Remedy) मीन राशि के जातक आज हनुमान चालीसा और सुंदर कांड पढ़ें.
शुभ अंक—6
शुभ रंग— सफेद
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन