मकर:- कार्यक्षेत्र में सकारात्मक उर्जा के साथ कार्य करेंगे. विवेक से काम लेने पर सफलता मिलेगी. व्यापार के लिए आज का दिन प्रगतिदायक रहेगा. परिवारिक समस्याओं का धीरे-धीरे हल निकालने में सफल रहेंगे. संतान से सहयोग और लाभ मिलेगा. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे.
मकर राशिफल धन-संपत्ति ( Money) मकर राशि वाले जातक आज भाग्य के बल पर सफलता अर्जित कराने वाला है.
मकर राशि सेहत ( Health )मकर राशि आज जातक शुगर के मरीजों के लिए कष्टकारी रहेगा.
मकर राशि करियर (Career) मकर राशि वाले जातक आज करियर बनाएंगे और पैसा कमाएंगे.
मकर राशि प्यार (Love) मकर राशि वाले जातक आज रोमांटिक जीवन के अच्छे संकेत मिलेंगे.
मकर राशि परिवार ( Family) मकर राशि वाले आज जातक मां के काम में बटाएंगे. जातक के शादी की बात चलेगी.
मकर राशि का उपाय ( Remedy) मकर राशि वाले आज हनुमान जी की पूजा और हनुमान चालीसा का पाठ करें.
शुभ अंक—5
शुभ रंग— काला
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन