सिंह राशि:- कार्यक्षेत्र में मान-प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी. व्यापार से संबंधित यात्रा कर सकते हैं. धन का अकस्मात लाभ मिलेगा. परिवार से सुख सहयोग भी प्राप्त होगा. बच्चों की शिक्षा पर धन खर्च होगा. धार्मिक कार्य पूर्ण होंगे. प्रियजनों से मुलाकात होगी. शुभ समाचार मिलेगा. अनावश्यक व्यय होंगे.
सिंह राशि धन-संपत्ति ( Money)सिंह राशि वाले आज जातकआज पुण्य का कार्य करें जिससे आपके व्यापार में तरक्की होगी .
सिंह राशि सेहत ( Health )सिंह राशि वाले जातक आज हार्ट और लीवर की समस्या से ग्रसित रहेंगे.
सिंह राशि करियर (Career) सिंह राशि वाले जातक आज बिना पढ़ाई के कुछ नहीं होने वाला तो पढ़ाई पर ध्यान दें.
सिंह राशि प्यार (Love) सिंह राशि वाले आज जातक जीवन साथी के साथ वाद विवाद हो सकता है .
सिंह राशि परिवार ( Family) सिंह राशि वाले जातक घर में दोस्त यारों की मजलिस जमेगी और यात्रा भी करेंगे.
शुभ अंक—1
शुभ रंग—हरा
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन