तुला:- कार्यक्षेत्र में पदोन्नति का योग है. व्यापार में धन का लाभ होगा. संतान के भविष्य की चिंता रहेगी. निर्माण कार्य में प्रगति होगी. भूमि-जायदाद से लाभ होगा. वाहन की खरीदारी लाभदायक रहेगी. दाम्पत्य सम्बन्ध में मधुरता मिलेगी.
तुला राशिफल धन-संपत्ति ( Money) तुला राशि वाले आज जातक नए लोगो का मिलन सफलता दे सकता है.
तुला राशि सेहत ( Health )तुला राशि वाले आज जातक सिर दर्द या पेट दर्द की समस्या रह सकती है.
तुला राशि करियर (Career) तुला राशि वाले आज जातक निवेश और शेयर मार्केट मे निवेश के लिए समय अच्छा है.
तुला राशि प्यार (Love) तुला राशि वाले आज जातक पति पत्नी में तालमेल सही रहेगा.
तुला राशि परिवार ( Family) तुला राशि वाले आज जातक वाणी पर नियंत्रण रखें और अपनी बातों से मां का दिल ना दुखायें.
तुला राशि का उपाय ( Remedy)तुला राशि वाले आज जातक घर में केला, बेल, मदार, हरसिंगार और और शमी का पौधा लगाएं.
शुभ अंक—2
शुभ रंग— लाल
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन