कन्या राशि-कार्यक्षेत्र में आज का दिन उत्साहपूर्ण रहेगा. सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा. व्यापार में साझेदारी से लाभ मिलेगा. दैनिक कार्य नियमित होंगे. दैनिक कार्यों में प्रगति होगी. छात्रों के लिए समय अच्छा है. शिक्षा में सफलता मिलेगी. वैवाहिक जीवन में मधुरता आयेगी.
कन्या राशिफल धन-संपत्ति ( Money) कन्या राशि वाले आज जातककानूनी मामलों में राहत मिलेगा.
कन्या राशि सेहत ( Health )कन्या राशि वाले आज जातक सेहत अच्छा रहेगा और खुलकर जिए
कन्या राशि करियर (Career) कन्या राशि वाले आज नौकरी में उन्नति के साथ आमदनी भी होगी.
कन्या राशि प्यार (Love) कन्या राशि वाले आज जातक विवाहित को धन से लाभ होने की संभावना है.प्यार करेंगे लेकिन धोखा खाएँगे.
कन्या राशि परिवार ( Family) कन्या राशि वाले आज जातक आज माता-पिता से अच्छा संबंध बनेगा और जिन जातकों की शादी नहीं हुई उनकी शादी होगी.
शुभ अंक—9
शुभ रंग— नीला
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन