कुंभ:- आज का दिन कार्यक्षेत्र के लिए परेशानी भरा रहेगा. कार्यों में बाधा उत्पन्न होगी. कार्यक्षेत्र में अधिकारी से विवाद हो सकता है. आपके सम्मान को शत्रु हानि पहुंचा सकते हैं. सावधानी अवश्य बरतें. खर्च अत्यधिक रहेगा. यात्रा पर जा सकते हैं. परिजनों का सहयोग प्राप्त होगा.
कुंभ राशिफल धन-संपत्ति ( Money) कुंभ राशि वाले आज जातक व्यवसाय में ईंट और सीमेंट से जुड़े कारोबार में लाभ के आसार रहेंगे.
कुंभ राशि सेहत ( Health )कुंभ राशि वाले जातक आज सेहत सामान्य बनी रहेगी.
कुंभ राशि करियर (Career) कुंभ राशि वाले जातक काम में सहयोगियों पर विश्वास बनाएंगे तो अच्छा रहेगा.
कुंभ राशि प्यार (Love) कुंभराशि वाले आज जातक प्रेम में साथी की तलाश में दिन बीतेगा.
कुंभ राशि परिवार ( Family) कुंभ राशि वाले जातक पार्टी और परिवार के साथ मनोरंजन मस्ती करेंगे. बच्चो का ख्याल रखें.
कुंभ राशि का उपाय ( Remedy)कुंभ राशि के जातक सूर्य नमस्कार और शिव मंत्र का जाप करें.
शुभ अंक—9
शुभ रंग— नारंगी
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन