मेष- आज आपको कार्यक्षेत्र में विवेक से कार्य करने की जरूरत है. व्यापार में बाधाएं दूर होंगी. धन का लाभ प्राप्त होगा. कानूनी मामलों में अड़चने आ सकती हैं. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा. मानसिक सुख-शांति प्राप्त होगी.
मेष राशिफल धन-संपत्ति ( Money)मेष राशि वाले आज जातक को आर्थिक परेशानी नहीं रहेगी.
मेष राशि सेहत ( Health )मेष राशि वाले आज जातक सेहत को लेकर परेशान रहेंगे, कुछ न कुछ लगा रहेगा.
मेष राशि करियर (Career) मेष राशि वाले जातक आज ऑफिस राजनीति से रहे दूर तभी बनेगा काम.
मेष राशि प्यार (Love) मेष राशि को वाले आज जातक प्रेम और निजी संबंधों को लेकर अनुकूल रहेगा.
मेष राशि परिवार ( Family) मेष राशि वाले आज जातक परिवार के साथ वक्त गुजारेंगे और कहीं घूमने जाएंगे.
मेष राशि का उपाय ( Remedy) मेष राशि वाले आज जातक भगवान विष्णु की पूजा करें और लड्डू गोपाल को मक्खन मिश्री खिलाएं, काम बनेगा.
शुभ अंक—4
शुभ रंग— मैरून
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन