वृष- कार्यक्षेत्र में सहयोग मिलने से कार्य को आसानी से कर पाने में सक्षम होंगे. व्यापार में साझेदारी से लाभ मिलेगा. परिवार में किसी बात को लेकर मानसिक तनाव रहेगा. खर्च की अधिकता रहेगी. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. भूमि में निवेश करना फलदायक रहेगा.
वृष राशिफल धन-संपत्ति ( Money) वृष राशि वाले आज दूसरों की सलाह लेकर कही निवेश करेंगे तो आपको आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है.
वृष राशि सेहत ( Health )वृष राशि के जातक आज शराब और मदिरा का सेवन करना आपके लिए कष्ट दाई साबित होगा.
वृष राशि करियर (Career) वृष राशि वाले आज जातक अगर नौकरी करते हैं तो काम का दबाव कम और मनोरंजन ज्यादा रहेगा.
वृष राशि प्यार (Love) वृष राशि वाले आज जातक आपके साथी के साथ कुछ मतभेद हो एकता हैं.
वृष राशि परिवार ( Family)वृष राशि वाले आज जातक आज रिश्तेदार, दोस्त बिन बुलाये घर आ सकते हैं.
शुभ अंक—5
शुभ रंग— नारंगी
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन