वृश्चिक- कार्यक्षेत्र में मनोबल में बढोतरी होगी. व्यापार का विस्तार करने के बारे में विचार करेंगे. धन का लाभ होगा. शिक्षा में सफलता मिलेगी. संतान का सहयोग मिलेगा. पिछले काफी दिनों से सोचे हुए धर्म के कार्य आज सम्पन्न होंगे. पुराने मित्र से मिलने से मन में प्रसन्नता रहेगी.
वृश्चिक राशिफल धन-संपत्ति ( Money) वृश्चिक राशि आज जातक का मन कुछ रचनात्मक करने को करेगा और उसमें पहचान भी मिलेगी.
वृश्चिक राशि सेहत ( Health )वृश्चिक राशि के जातक आज शारीरिक पीड़ा या किसी प्रकार की चोट आ सकती है
वृश्चिक राशि करियर (Career) वृश्चिक राशि वाले आज बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा
वृश्चिक राशि प्यार (Love) वृश्चिक राशि वाले आज जातक प्रेम में कही धोखा मिल सकता है,जातक को रिश्तों काी अहमियत बताएगा.
वृश्चिक राशि परिवार ( Family) वृश्चिक राशि वाले आज जातक बच्चों की जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाह करेंगे.
शुभ अंक—8
शुभ रंग— काला
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन