धनु:- आज वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. लापरवाही ना करें. बहुमूल्य वस्तुएं संभालकर रखें. आय के अन्य साधन प्राप्त होंगे. व्यवसाय में प्रगति होगी. अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. कलात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. मानसिक शांति प्राप्त होगी.
धनु राशि धन-संपत्ति ( Money) धनु राशि वाले आज जातक प्रॉपर्टी में निवेश का विचार कर सकते हैं.
धनु राशि सेहत ( Health )धनु राशि वाले आज जातक सेहत भी खराब हो सकती है.
धनु राशि करियर (Career) धनु राशि वाले विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा है.
धनु राशि प्यार (Love) धनु राशि वाले जातक दोस्तों की वजह से समय खुशनूमा होगा.
धनु राशि परिवार ( Family) धनु राशि वाले जातक परिवार में माहौल अच्छा रहेगा
धनु राशि का उपाय ( Remedy) धनु राशि के जातक आज नारियल या अखरोट घर के मंदिर में रखेंगे तो लाभ मिलेगा.
धनु राशि पूर्वाभास (Forecast)धनु राशि आज जातक सोच-समझकर लिये गये निर्णय लाभदायक सिद्ध होंगे.
शुभ अंक—4
शुभ रंग— काला
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन