कर्क- भूमि आदि में निवेश करेंगे. आर्थिक स्थिति उत्तम रहेगी. बाहरी एवं पारिवारिक जीवन में सामाजंस्य बना रहेगा. मन धार्मिक कार्यों में लगेगा. व्यापार में सफलता मिलेगी. अधूरे कार्य पूर्ण होंगे. माता को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. ध्यान रखें.
कर्क राशि धन-संपत्ति ( Money)कर्क राशि वाले आज कठिन परिश्रम से कार्यों में सफलता मिलेगी .
कर्क राशि सेहत ( Health )कर्क राशि वाले आज जातक अस्वस्थ महसूस करेंगे.
कर्क राशि करियर (Career) कर्क राशि वाले आज जातक ऑफिस में उच्च अधिकारी का सहयोग प्राप्त होगा.
कर्क राशि प्यार (Love)कर्क राशि वाले आज जातक पत्नी के बीच में अनबन हो जाने से दांपत्यजीवन में कलेश होगा.
कर्क राशि परिवार ( Family) कर्क राशि वाले आज जातक पारिवारिक जीवन में भी सुख और संतोष प्राप्त होगा.
कर्क राशि का उपाय ( Remedy) कर्क राशि के जातक आज गाय को गुड़ रोटी खिलाएं .
शुभ अंक—2
शुभ रंग— हल्का पीला
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन