कुंभ:- आज यात्रा पर जायेंगे. यात्रा फलदायक रहेगी. नये लोंगो से मिलना होगा. मन में उत्साहपूर्ण विचारों का आगमन होगा. भविष्य की योजनाएं बनायेंगे. कार्यक्षेत्र में कार्य की प्रशंसा होगी. पदोन्नति के योग बनेंगे. माता से उपहार की प्राप्ति होगी.
कुंभ राशि धन-संपत्ति ( Money) कुंभराशि वाले जातक आज कार्य आसानी से सफल होंगे
कुंभ राशि सेहत ( Health )कुंभ राशि आज जातक स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा.
कुंभ राशि करियर (Career) कुंभ राशि वाले जातक आज नौकरी में तरक्की के योग बनेंगे.
कुंभ राशि प्यार (Love) कुंभ राशि वाले जातक आज निजी जीवन में संतान संबंधी खुशखबरी मिल सकती हैं.
कुंभ राशि परिवार ( Family) कुंभ राशि वाले आज जातक परिवार से दूर होने का समय आ सकता है.
कुंभ राशि का उपाय ( Remedy) कुंभराशि वाले जातक आज लाल कपड़े में जौ बांधकर दक्षिण कोण में रख दें, लाभ होगा.
शुभ अंक—9
शुभ रंग— नारंगी
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन