सिंह राशि:- धन उधार देने से बचें. हानि हो सकती है. बैचेनी रहेगी. संतान के प्रति चिंतित रहेंगे. कार्यक्षेत्र में सहकर्मी का सहयोग प्राप्त होगा. नये व्यापार की शुरुआत फलदायक रहेगी. सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. छात्रों को कड़ी मेहनत से सफलता मिलेगी.
सिंह राशि धन-संपत्ति ( Money) सिंह राशि वाले आज व्यवसाय में पदोन्नति के भी योग है.
सिंह राशि सेहत ( Health )सिंह राशि वाले आज जातक स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्कतें आ सकती हैं.
सिंह राशि करियर (Career) सिंह राशि वाले आज जातक कोई विशेष काम करना पड़ सकता है. उधार-लेन से बचें.
सिंह राशि प्यार (Love) सिंह राशि वाले आज जातक दोस्तों से प्रेम संबंध कमजोर हो सकते हैं.
सिंह राशि परिवार ( Family) सिंह राशि वाले आज जातक परिवार का माहौल अच्छा रहेगा.
सिंह राशि का उपाय ( Remedy) सिंह राशि वाले आज जातक घर में नमक डालकर पोंछा लगाएं.
शुभ अंक— 7
शुभ रंग— सफेद
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन