वृश्चिक- आज बिना विलंब कार्य आसानी से पूर्ण होंगे. पिता से सहयोग प्राप्त होगा. कार्यक्षेत्र का वातावरण अनुकूल रहेगा. व्यापार में साझेदारी करने से बचें. हानि हो सकती है. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. दूसरों के विवाद में न पडें. खरीदारी करते समय बजट का ध्यान रखें.
वृश्चिक राशि धन-संपत्ति ( Money) वृश्चिक राशि वाले आज जातक धन व्यय की भी अधिकता रहेगी, जिससे आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है.
वृश्चिक राशि सेहत ( Health )वृश्चिक राशि वाले जातक आज स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव आ सकता है.
वृश्चिक राशि करियर (Career) वृश्चिक राशि वाले जातक कार्यस्थल पर अधिकारियों की वजह से परेशान हो सकती हैं.
वृश्चिक राशि प्यार (Love) वृश्चिक राशि को वाले आज जातक प्रेम में इजहार लिए बढ़िया नहीं. आज रिश्तों में अलगाव वाला समय है.
वृश्चिक राशि परिवार ( Family) वृश्चिक राशि वाले आज दिन परिवार में कलह की संभावना रहेगी.
शुभ अंक:1
शुभ रंग: पीला
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन