वृष- महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसले लेंगे. सकारात्मक विचार उत्पन्न होंगे. आकास्मिक धन लाभ होगा. व्यापार में मनमुताबिक उन्नति होगी. नये कार्यों से जुड़ेंगे. रचनात्मक कार्यों के प्रति रुझान बढ़ेगा. प्रॉपर्टी संबंधी कार्य बनेंगे. पिता से व्यापार में सहयोग प्राप्त होगा.
वृष राशि धन-संपत्ति ( Money) वृष राशि वाले आज जातक अनावश्यक धन-व्यय की अधिकता रहेगी.
वृष राशि सेहत ( Health )वृष राशि वाले आज जातक सेहत अच्छी रहेगी.
वृष राशि करियर (Career) वृष राशि वाले जातक साहित्य लेखन की प्रवृत्ति में अभिरुचि बढे़गी.
वृष राशि प्यार (Love) वृष राशि वाले आज जातक प्रेम संबंध मस्ती व रोमांच से भरा रहेगा.
वृष राशि परिवार ( Family)वृष राशि वाले जातक परिवार के साथ आनंदपूर्वक समय बीतेगा.
वृष राशि का उपाय ( Remedy) वृष राशि के जातक घर के पूरब में श्यामा तुलसी लगाकर रोज पानी डालें.
शुभ अंक—8
शुभ रंग— ग्रे
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन