मिथुन:- सब आपके हित में होगा. कार्य में सफलता मिलेगी. स्वयं पर भरोसा बनाये रखें. आर्थिक मामलों के अच्छे परिणाम मिलेंगे. यात्रा पर जायेंगे. जीवनसाथी से वैचारिक विरोध का सामना करना पड़ सकता है. स्थिति को समझने का प्रयास करें.
मिथुन राशि धन-संपत्ति ( Money) मिथुनराशि वाले जातक व्यवसाय करनेवालों के लिए बहुत लाभदायी रहेगा.
मिथुन राशि सेहत ( Health )मिथुन राशि वाले जातक आज सेहत से भी अच्छे रहेंगे.
मिथुन राशि करियर (Career) मिथुन राशि वाले जातक आज सतर्क रहें, हाथ लगी नौकरी जा सकती है.
मिथुन राशि प्यार (Love) मिथुन राशि वाले जातक आज महिला मित्र से नजदीकियां बढ़ेगी.
मिथुन राशि परिवार ( Family)मिथुन राशि वाले आज जातक के विचारों व वाणी की मधुरता लोगों को प्रभावित करेगी
मिथुन राशि का उपाय ( Remedy) मिथुन राशि के जातक आज मनी प्लांट का पौधा घर में लगाएं.
मिथुन राशि पूर्वाभास (Forecast)मिथुन राशि वाले आज जातक सामाजिक क्षेत्र में अपयश न हो इसका ध्यान रखें.
शुभ अंक—5
शुभ रंग— काला
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन