मेष राशि:- आज घरेलू खर्च की अधिकता रहेगी. नये अवसर प्राप्त होंगे. कार्यक्षेत्र में स्थान परिवर्तन हो सकता है. परिस्थितियां प्रतिकूल प्रतीत होंगी. मन में निराशा घर करेगी. धैर्य बनाकर रखें. बड़े फैसले में जीवनसाथी का साथ मिलेगा. व्यापार में लेन—देन में सावधानी बरतें.
मेष राशि धन-संपत्ति ( Money) मेष राशि वाले जातक आज सामाजिक कार्यों में बढ़-चढकऱ हिस्सा लेंगे
मेष राशि सेहत ( Health )मेष राशि वाले आज जातक स्वास्थ्य का ध्यान और वाणी पर संयम रखें.
मेष राशि करियर (Career) मेष राशि वाले जातक नौकरी में सहयोगी परेशान करेंगे.
मेष राशि प्यार (Love) मेष राशि वाले आज का दिन प्रेम शक की वजह से रिश्ता टूटेगा.
मेष राशि परिवार ( Family)मेष राशि वाले जातक आज पति-पत्नी में से किसी का स्वास्थ्य न बिगडे़ इसका भी ध्यान रखें.
मेष राशि का उपाय ( Remedy) मेष राशि के जातक मांसाहार के सेवन से बचें या फिर खाना छोड़ देंगे तो लाभ मिलेगा.
शुभ अंक—2
शुभ रंग— पीला
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन