1. सम्राट, तेजस्वी, विजय सहित 14 मंत्रियों के भाग्य का आज होगा फैसला
Bihar Election 2025: शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी. पहले फेज के वोटिंग में बिहार के कई दिग्गज नेता चुनाव मैदान में हैं. इनमें दोनों डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की भी सीट है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
2. खेसारी के बंगले पर चलेगा बुलडोजर
Bihar Election 2025 : छपरा से राजद के उम्मीदवार खेसारीलाल यादव को मीरा भायंदर महानगरपालिका ने नोटिस जारी किया है और बंगले में अवैध निर्माण को लेकर सख्त रुख अपनाया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
3. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की समधन पर पत्थर से हमला
Bihar Election 2025: बाराचट्टी से NDA की प्रत्याशी ज्योति देवी पर चुनाव प्रचार के दौरान हमला हुआ है. हमले का आरोप राजद समर्थकों पर लगा है. इस हमले में ज्योति देवी को काफी चोट आई है लेकिन वह खतरे से बाहर हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.
4. ‘सरकार बनते ही जिला बनेगा बगहा और नौकरी का खुलेगा पिटारा’
Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए तेजस्वी यादव का प्रचार तूफानी गति से जारी है. पश्चिमी चंपारण के रामनगर में उन्होंने हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का संकल्प दोहराया. पूरी खबर यहां पढ़ें.
5. प्रशांत किशोर के पैतृक आवास पर उमड़ी भीड़
Prashant Kishor: बिहार चुनाव प्रचार के बीच जन सुराज सूत्रधार प्रशांत किशोर बुधवार को रोहतास पहुंचे, जहां उन्होंने करगहर और सासाराम में भव्य रोड शो किया. इस दौरान कई सालों बाद अपने पैतृक गांव कोनार पहुंचे PK भावुक हो उठे और ग्रामीणों ने उनका आत्मीय स्वागत किया. पूरी खबर यहां पढ़ें.
6. राहुल गांधी के आरोप पर सीएम नायब सिंह सैनी का पलटवार
Nayab Singh Saini on Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि पिछले साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख फर्जी मतों के जरिये ‘वोट चोरी’ की गई है. राहुल गांधी के आरोप पर पलटवार करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा ‘राहुल गांधी देश को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.
7. वोट चोरी के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार, कहा- राहुल गांधी ने कोर्ट की शरण क्यों नहीं ली?
BJP On Rahul Gandhi PC : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर बीजेपी ने तीव्र प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय मंत्री ने पीसी में कहा कि राहुल गांधी भारत विरोधी ताकतों से मिले हुए हैं और देश को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.
8. ईडी का बड़ा एक्शन, JSCA अध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव को समन
Ajay Nath Shahdeo: झारखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जेएससीए के अध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रर्वतन निदेशालय ने बुधवार को जेएससीए के अध्यक्ष को समन भेजकर 11 नवंबर को रांची स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
9. बोकारो के लुगुबुरु घांटाबाड़ी में CM हेमंत ने की बड़ी घोषणा
Hemant Soren: बोकारो के लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि वे अपनी दादा-दादी के नाम पर बनी संस्था की ओर से हर साल इस सम्मेलन में आजीवन निःशुल्क खिचड़ी वितरण कराएंगे. पूरी खबर यहां पढ़ें.
10. फ्रांस में दिल दहला देने वाला हमला, 10 लोग घायल
फ्रांस के ओलरॉन द्वीप से दिल दहला देने वाली घटना हुई है.बुधवार की दोपहर एक 35 साल के एक शख्स ने अपनी कार से कई लोगों को रौंद दिया. इस हमले में 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
11. विश्व विजेता खिलाड़ियों ने की PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात
Women World Cup 2025: बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर विश्व विजेता महिला खिलाड़ियों की मेजबानी की और उन्हें जीत की बधाई दी. पीएम मोदी ने टीम को लगातार तीन हार और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करने के बाद टूर्नामेंट में उनकी शानदार वापसी की सराहना की. पूरी खबर यहां पढ़ें.
12. ऋषभ पंत की हुई टीम में वापसी
IND vs SA: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. चोट के बाद टीम के उपकप्तान के रूप में ऋषभ पंत मैदान पर वापसी करेंगे. पूरी खबर यहां पढ़ें.
13. World Cup विजेता महिला क्रिकेट टीम को मिलेगा Tata Sierra का पहला बैच
टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी आइकॉनिक एसयूवी सिएरा (Tata Sierra SUV) की इंडिया में वापसी को एक ऐतिहासिक जेस्चर के साथ शुरू करने जा रही है. कंपनी ने घोषणा की है कि टाटा सिएरा का पहला लॉट भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India’s Women Cricket Team) को दिया जाएगा. पूरी खबर यहां पढ़ें.
14. 100 रुपये में पानी बोतल, 700 रुपये में कॉफी? सुप्रीम कोर्ट सख्त
Supreme Court: मल्टीप्लेक्स या सिनेमाघरों में फिल्म देखते वक्त इंटरवल में चाय-पानी पीना और स्नैक्स खाना आपके लिए भारी पड़ जाता है. जब आप मल्टीप्लेक्स में एक बोतल पानी लेते हैं, तो 100 रुपये भुगतान करने पड़ते हैं. वहीं, अगर आप कॉफी के शौकीन हैं, तो आपको इसके लिए कम से कम 700 रुपये कीमत चुकानी पड़ती है. सुप्रीम कोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया है. पूरी खबर यहां पढ़ें.
15. 11 नवंबर को आएगा फिजिक्सवाला का IPO
IPO: एडटेक क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फिजिक्सवाला 11 नवंबर को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लेकर आ रही है. कंपनी ने बताया कि वह इस आईपीओ के जरिए लगभग 3,480 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जिससे उसके विस्तार और नए केंद्रों की स्थापना को रफ्तार मिलेगी. पूरी खबर यहां पढ़ें.
16. UP Board 10वीं 12वीं की डेटशीट जारी, देखें पूरा टाइम टेबल
UP Board 10th 12th Exam 2026 Date Sheet: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी हो गई है. 18 फरवरी 2026 से हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं शुरू होंगी. UP Board 10वीं और 12वीं का सब्जेक्ट वाइज टाइम टेबल नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.
17. झारखंड में जेल वार्डन की बंपर वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन
JSSC Jail Warden Recruitment 2025: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (JSSC) की ओर से जेल वार्डन के 733 खाली पदों पर भर्तियां होने वाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- jssc.jharkhand.gov.in पर जाना होगा. वैकेंसी की पूरी डिटेल्स के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें. पूरी खबर यहां पढ़ें.
18. सनी देओल के बाद ‘बॉर्डर 2’ से सामने आया वरुण धवन का पहला फौजी लुक
Border 2: अनुराग सिंह की निर्देशित देशभक्ति फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से वरुण धवन का पहला फौजी लुक जारी कर दिया गया है. पोस्टर में वरुण सेना की वर्दी पहने युद्धभूमि में बंदूक लिए दुश्मनों की ओर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.
19. आत्माराम भिड़े ने 17 साल बाद किया बड़ा खुलासा
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आत्माराम भिड़े का रोल निभा रहे मंदार चंदवाडकर ने 17 साल बाद खुलासा किया कि शुरुआती मॉक शूट में बबीता जी के रोल के लिए मुनमुन दत्ता नहीं, बल्कि कोई और एक्ट्रेस चुनी गई थी. पूरी खबर यहां पढ़ें.
20. फिलीपींस में तूफान कालमेगी ने बरपाया कहर, 66 लोगों की मौत
Typhoon Kalmaegi: फिलीपींस में कालमेगी तूफान ने जमकर तबाही मचाई है. तूफान के कारण 66 लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 लापता हैं. पूरी खबर यहां पढ़ें.

