14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व विजेता खिलाड़ियों ने की PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात, शेयर किए मजेदार किस्से; PHOTOS

Women World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2025 की ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर विश्व विजेता महिला टीम की मेजबानी की और खिलाड़ियों से लंबी बातचीत की. भारतीय खिलाड़ियों ने पीएम मोदी को एक जर्सी गिफ्ट की, जिसपर NAMO 1 लिखा था. उस जर्सी पर खिलाड़ियों के हस्ताक्षर भी थे. बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास भी इस मौके पर मौजूद थे.

Women World Cup 2025: नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत की महिला टीम ने पिछले दिनों इतिहास रच दिया. टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती. फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराने के बाद हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में जैसे ही महिल टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की, बधाइयों का तांता लग गया. अब बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर विश्व विजेता महिला खिलाड़ियों की मेजबानी की और उन्हें जीत की बधाई दी. पीएम मोदी ने टीम को लगातार तीन हार और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करने के बाद टूर्नामेंट में उनकी शानदार वापसी की सराहना की. Women World Cup 2025 winner players met PM Narendra Modi shared interesting stories PHOTOS

प्रधानमंत्री मोदी को गिफ्ट की टीम की जर्सी

भारत की महिला खिलाड़ियों ने पीएम मोदी को ‘NAMO 1’ छपी एक जर्सी भेंट की, जिसपर सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर थे. बीसीसीआई के अध्यक्ष मिथुन मन्हास भी खिलाड़ियों के साथ प्रधानमंत्री के आवास पर मौजूद थे. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2017 में प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात को याद किया (लॉर्ड्स में फाइनल में इंग्लैंड से मिली मामूली हार के बाद), जब वे ट्रॉफी के बिना पीएम से मिली थीं और अब वे ट्रॉफी के साथ उनसे मिली हैं. हरमनप्रीत प्रधानमंत्री से और ट्रॉफियों के साथ मिलना चाहती है. प्रधानमंत्री ने काफी देर तक सभी खिलाड़ियों से बात की.

खिलाड़ियों से एक-एक कर पीएम मोदी ने की बात

9 पारियों में एक शतक और दो अर्द्धशतक के साथ 434 रन बनाकर टूर्नामेंट का अंत दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी के रूप में करने वाली उप कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें प्रेरित किया और वे सभी के लिए प्रेरणा रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे आज लड़कियां सभी क्षेत्रों में अच्छा कर रही हैं और यह पीएम मोदी की वजह से है. 215 रन और 22 विकेट के साथ ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब जीतने वाली दीप्ति शर्मा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का इंतजार कर रही थीं. उन्होंने 2017 में अपनी मुलाकात को याद किया, जब पीएम ने उनसे कड़ी मेहनत करते रहने और फिर अपने सपने को हासिल करने के लिए कहा था.

हरमनप्रीत ने पीएम मोदी से पूछ लिया एक खास सवाल

पीएम ने बताया कि कैसे दीप्ति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘जय श्री राम’ लिखा था और उनकी बांह पर भगवान हनुमान का टैटू था. ऑलराउंडर ने कहा कि इससे उन्हें ताकत मिलती है. हरमनप्रीत ने पीएम मोदी से पूछा कि वह हमेशा वर्तमान में कैसे रहते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि ऐसा रहना उनके जीवन का हिस्सा रहा है और उनकी आदत बन गई है. प्रधानमंत्री ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ (यूके में एक टी20I के दौरान) हरलीन देओल के प्रसिद्ध कैच को भी याद किया, जिसके बारे में उन्होंने उस समय सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.

Indian Women Cricket Team 6
India Women’s Cricket Team with PM Narendra Modi

अमनजोत कौर के कैच की मोदी ने की तारीफ

प्रधानमंत्री मोदी ने चर्चा की कि कैसे हरमनप्रीत ने फाइनल मैच के बाद गेंद को पॉकेट में डाला. उन्होंने कहा कि वह भाग्यशाली थीं कि गेंद उनके पास आई और उन्होंने उसे अपने पास ही रखा. प्रधानमंत्री ने अमनजोत कौर के उस कैच के बारे में भी चर्चा की जो अब मशहूर हो चुका है. उन्होंने फॉर्म में चल रही दक्षिण अफ्रीकी कप्तान और शतकवीर लौरा वोल्वार्ट का कैच लिया था. यह कैच उन्होंने कई बार फंबल करने के बाद लिया था. अमनजोत ने कहा कि यह एक ऐसा फंबल है जिसे देखना उन्हें बहुत पसंद है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कैच करते समय आपको गेंद दिख रही होगी, लेकिन कैच के बाद आपको ट्रॉफी दिख रही होगी.

8 मैचों में 9 विकेट लेने वाली युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने बताया कि उनके भाई प्रधानमंत्री मोदी के बहुत बड़े प्रशंसक हैं, जिस पर प्रधानमंत्री ने तुरंत उनसे मिलने का खुला निमंत्रण दिया. प्रधानमंत्री ने उनसे ‘फिट इंडिया’ के संदेश को आगे बढ़ाने का आग्रह किया, खासकर देश भर की लड़कियों के लिए. उन्होंने मोटापे की बढ़ती समस्या पर चर्चा की और फिट रहने के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने उनसे अपने स्कूलों में जाकर वहां के युवाओं को प्रेरित करने का भी आग्रह किया.

ये भी पढ़ें…

वर्ल्ड कप जीत को हमेशा के लिए यादों में किया कैद, Harmanpreet Kaur ने बनावाया अनोखा टैटू

IND vs AUS चौथे टी20 में क्या बारिश बनेगी विलेन! कैसा है पिच का हाल? जानें पूरी डिटेल

फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव ने ABD से लगाई मदद की गुहार, कहा- प्लीज हेल्प मी

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel