Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भारत की ऐतिहासिक महिला वर्ल्ड कप जीत का जश्न अनोखे अंदाज में मनाया और यादगार पल को हमेशा के लिए कैद कर लिया. हरमनप्रीत ने वर्ल्ड कप जीत पर एक यादगार टैटू अपने हाथ पर बनवाया है. इस टैटू में विश्व कप ट्रॉफी के साथ 52 और 2025 नंबर अंकित हैं, जो पिछले रविवार को नवी मुंबई में हुए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की जीत के अंतर और जीत के वर्ष को दिखाते हैं. हरमनप्रीत ने बुधवार को सोशल मीडिया पर यह अपडेट शेयर किया. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, ‘तुम हमेशा के लिए मेरी त्वचा और दिल में बस गए हो. पहले दिन से तुम्हारा (ट्रॉफी का) इंतजार कर रही थी और अब मैं तुमको हर सुबह देखूंगी और आभारी रहूंगी.’ Harmanpreet Kaur gets a unique tattoo to mark her World Cup win
टैटू हमेशा वर्ल्ड कप जीत की दिलाएगा याद
यह टैटू हर बार हरमनप्रीत को उस समर्पण, दृढ़ता और यात्रा की याद दिलाएगी जिसने भारत को एक शानदार जीत दिलाई, जिसने महिला क्रिकेट में एक नये युग की शुरुआत की. हरमनप्रीत और भारतीय महिला टीम की अन्य सदस्यों ने विश्व चैंपियन बनने के अपने अनुभव को शेयर करते हुए कई सोशल मीडिया पोस्ट डाले. बीसीसीआई द्वारा जारी एक वीडियो में हरमनप्रीत ने बताया कि कैसे उनके क्रिकेट का सफर बचपन में शुरू हुआ था, जब वह अपने पिता के बल्ले से खेलती थीं. वह बल्ला उस समय उनके लिए काफी बड़ा था, फिर भी खेल के प्रति उनका जुनून था.
बचपन से ही टीम इंडिया के लिए खेलने का देखा सपना
हरमनप्रीत ने कहा, ‘जब से मैं बच्ची थी और जब मुझे पसंद-नापसंद का अंदाजा होना शुरू हुआ, तब से मेरे हाथ में हमेशा एक बल्ला रहता था. मुझे आज भी याद है कि हम अपने पिताजी के किट बैग से एक बल्ला लेकर खेला करते थे. बल्ला बहुत बड़ा था. एक दिन, मेरे पिताजी ने अपना एक पुराना बल्ला काटकर मेरे लिए छोटा कर दिया. हम उससे खेला करते थे. जब भी हम टीवी पर कोई मैच देखते थे या भारत को खेलते हुए देखते थे या विश्व कप देखते थे, तो मैं सोचती थी कि मुझे भी ऐसे ही किसी मौके की जरूरत है. उस समय, मुझे महिला क्रिकेट के बारे में पता भी नहीं था.’
सपने देखने से ही होते हैं पूरे
हरमनप्रीत ने आगे कहा, ‘मैं सपना देख रही थी कि मैं यह नीली जर्सी कब पहनूंगी? इसलिए मुझे लगता है कि यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है, एक युवा लड़की के लिए जो महिला क्रिकेट के बारे में नहीं जानती थी, लेकिन फिर भी सपना देख रही थी कि एक दिन मैं अपने देश में बदलाव लाऊंगी. मुझे लगता है, यह सब यही दर्शाता है कि आपको सपने देखना कभी नहीं छोड़ना चाहिए. आप कभी नहीं जानते कि आपका भाग्य आपको कहां ले जाएगा. आप कभी नहीं सोचते, यह कब होगा, कैसे होगा. आप बस यही सोचते हैं, यह होगा. इसलिए, मुझे लगता है, यही मेरा आत्मविश्वास था कि यह संभव हो सकता है और ठीक वैसा ही हुआ.’
ये भी पढ़ें-
फ्री में कैसे देखें IND vs AUS चौथा टी20 मैच लाइव, कहां होगा मुकाबला, जाने पूरी डिटेल
IND vs AUS: आखिरी दो टी20 मैच के लिए टीमों में बदलाव, कुछ ऐसी दिख रही भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम
IND vs AUS 4th T20I: कब और कहां होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबला, जानें मैच की पूरी डिटेल

