ePaper

फ्री में कैसे देखें IND vs AUS चौथा टी20 मैच लाइव, कहां होगा मुकाबला, जाने पूरी डिटेल

5 Nov, 2025 2:51 pm
विज्ञापन
India vs Australia 4th T20: When and Where to Watch Match in Free

फ्री में कहां देखें भारत और ऑस्ट्रेलिया का चौथा मैच

IND vs AUS 4th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मुकाबला 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में होगा. भारतीय समयानुसार मैच दोपहर 1:45 बजे शुरू होगा. दर्शक इसे Star Sports नेटवर्क और Jiohotstar ऐप पर लाइव देख सकते हैं. दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबर है, जिससे यह मैच रोमांचक होने वाला है.

विज्ञापन

IND vs AUS 4th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज जारी है. इस सीरीज के पहले तीन मुकाबले हो चुके हैं. चौथा मुकाबला 6 नवंबर को खेला जाएगा. अभी सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है, इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज में बढ़त बना लेगी. आइए जानते हैं कि इस रोमांचक मुकाबले को फ्री में कैसे और कहां देख सकते हैं. (When and Where To Watch IND vs AUS 4th T20I).

कब और कहां होगा मुकाबला?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज में चौथा मैच गुरुवार, 6 नवंबर 2025 को आयोजित होगा. मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट स्थित बिल पाइपर ओवल में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 1:45 बजे शुरू होगा. 

कहां देख सकते हैं IND vs AUS मैच?

भारतीय दर्शकों के लिए इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए विस्तृत व्यवस्था की गई है. टीवी पर यह मैच Star Sports नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर प्रसारित होगा. वहीं, फैंस के लिए मोबाइल या टैबलेट पर स्ट्रीमिंग के लिए Jiohotstar ऐप पर उपलब्ध रहेगा. 

फ्री में कहा देख सकते हैं मुकाबला?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मैच फ्री में लाइव देखने को मिल सकता है. इसके लिए आपको DD Sports चैनल का विकल्प चुनना होगा. वहीं Free Dish पर देखने वाले दर्शकों के लिए भी यह मैच DD Sports पर फ्री में देखने को मिलेगा. 

टिम डेविड पर होंगी नजरें

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से कुछ खिलाड़ियों पर खास नजर रहेगी. जिसमें से एक हैं टिम डेविड (Tim David). उन्होंने सिर्फ 9 पारियों में 54.4 की औसत और 199.5 के स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए हैं, उनकी बल्लेबाजी कभी भी मैच का रुख बदल सकती है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के डार्सी शॉर्ट (Darcy Short) की गेंदबाजी भी मैच में प्रभावित कर सकती है. इस साल उन्होंने 19.1 की औसत से 15 विकेट लिए हैं और लगभग हर 12.8 गेंदों में विकेट निकाला है.

इन भारतीय खिलाड़ियो पर होगी नजर

भारत की टीम भी बड़े खिलाड़ी लेकर उतरेगी और कुछ ऐसे नाम सामने हैं जिन पर बहुत उम्मीदें हैं. वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने इस साल 13 मैचों में 25 विकेट लिए हैं, औसत 13.5 से कम और हर 11.5 गेंद में एक विकेट लेने का आंकड़ा उनके पक्ष में है. यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है. वहीं अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने 15 मैचों में 47 की औसत और 200.9 के स्ट्राइक रेट से 705 रन बनाए हैं, इनका फॉर्म भारत के लिए अच्छी खबर है.

सीरीज पर प्रभाव 

तीसरे टी-20 में भारत की शानदार वापसी ने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है. अब चौथे मैच में दोनों टीमें बढ़त बनाने की जद्दोजहद करेंगी. जहां दर्शकों की उम्मीदें बढ़ चुकी हैं, वहीं इस मुकाबले का असर सीरीज के भावी मैचों पर भी पड़ेगा. भारत के लिए यह एक सुनहरा मौका है कि वो ऑस्ट्रेलिया के दौर पर बढ़त ले जाए और मोमेंटम अपने पक्ष में करें. यह मैच न सिर्फ मैदान पर रणनीति का मुकाबला होगा बल्कि दर्शकों के लिए भी एक मनोरंजक अवसर होगा लाइव स्ट्रीमिंग से लेकर फ्री चैनल तक विकल्प मौजूद हैं, तो भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को इसे मिस नहीं करना चाहिए.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का अगला मैच कब है?

अगला टी20 मुकाबला 6 नवंबर 2025 (गुरुवार) को खेला जाएगा. यह सीरीज का चौथा मैच होगा.

IND vs AUS टी20 मैच कहाँ खेला जाएगा?

यह मैच गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया के Bill Piper Oval में आयोजित किया जाएगा.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा?

भारतीय समयानुसार मैच की शुरुआत दोपहर 1:45 बजे (IST) से होगी.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 मैच लाइव कहाँ देखें?

टीवी पर मैच Star Sports नेटवर्क पर देखा जा सकता है. मोबाइल या ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए Jiohotstar ऐप पर लाइव उपलब्ध होगा.

क्या मैच DD Sports पर फ्री में देखा जा सकता है?

हाँ, DD Sports चैनल पर दर्शक यह मुकाबला फ्री में देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: आखिरी दो टी20 मैच के लिए टीमों में बदलाव, कुछ ऐसी दिख रही भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम

IND vs AUS 4th T20I: कब और कहां होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबला, जानें मैच की पूरी डिटेल

Happy Birthday Virat Kohli: 37 की उम्र में भी क्रिकेट के बेताज बादशाह किंग कोहली

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें