IND vs AUS 4th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चल रही T20 सीरीज अब अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने दूसरे मुकाबले में शानदार जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी थी. अब तीसरा मैच जीतने के बाद दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला 6 नवंबर 2025 को खेला जाएगा, जो एक नई जगह गोल्ड कोस्ट के हेरिटेज बैंक स्टेडियम में होने जा रहा है. आइए जानते हैं इस मुकाबले से जुड़ी हर अहम जानकारी कब, कहां और कैसे देख सकते हैं आप यह मैच, और क्या है पिच की खासियत.
मैच की तारीख और समय
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा T20 मुकाबला 6 नवंबर 2025 (गुरुवार) को खेला जाएगा. मैच की शुरुआत दोपहर 1:45 बजे (भारतीय समयानुसार) होगी, जबकि टॉस 1:15 बजे किया जाएगा. इस मुकाबले से सीरीज में बढ़त हासिल करने का मौका दोनों टीमों के पास होगा, इसलिए फैन्स को एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा.
किस मैदान पर खेला जाएगा मैच?
इस बार मुकाबला क्वींसलैंड के गोल्ड कोस्ट स्थित हेरिटेज बैंक स्टेडियम में खेला जाएगा. यह एक ऐसा मैदान है, जहां भारत की पुरुष टीम पहले कभी नहीं खेली है. गोल्ड कोस्ट का यह मैदान अपने खूबसूरत माहौल और तेज हवा के लिए जाना जाता है. मैदान छोटा होने के बावजूद यहां की पिच पर रन बनाना आसान नहीं होता, क्योंकि गेंदबाजों को यहां थोड़ी मदद मिलती है. ऐसे में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को शुरुआत में थोड़ा संभलकर खेलना होगा, जबकि गेंदबाजों को विकेट लेने के अच्छे मौके मिल सकते हैं.
कहां देखें लाइव मैच?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा T20 मैच आप JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं. इसके लिए आपके पास एक्टिव सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है. टीवी दर्शकों के लिए भी अच्छी खबर है, यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के चैनलों पर सीधा प्रसारित किया जाएगा. मैच के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श पर निगाहें टिकी रहेंगी.
कुलदीप और हेड की हटे
इस मैच से पहले दोनों टीमों में कुछ बदलाव हुए हैं. भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव अब इस सीरीज का हिस्सा नहीं रहेंगे, क्योंकि उन्हें भारत A बनाम दक्षिण अफ्रीका A सीरीज के लिए बुलाया गया है. उनकी जगह किसी नए स्पिनर को मौका मिल सकता है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा बदलाव यह है कि ट्रैविस हेड टीम छोड़कर अपने घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में खेलने जा रहे हैं. यह उन्हें एशेज सीरीज की तैयारी में मदद करेगा. इन दोनों बदलावों के चलते टीमों के संतुलन में फर्क आ सकता है.
गोल्ड कोस्ट की पिच रिपोर्ट
गोल्ड कोस्ट का विकेट आमतौर पर थोड़ा धीमा और गेंदबाजों के अनुकूल माना जाता है. शुरुआत में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है, जबकि बीच के ओवरों में स्पिनर अहम भूमिका निभा सकते हैं. पिच पर रन बनाना आसान नहीं होता, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है ताकि लक्ष्य का पीछा करते हुए खेल को कंट्रोल में रख सके. दिलचस्प बात यह है कि अब तक इस सीरीज (और हाल की वनडे सीरीज) में हर मैच उस टीम ने जीता है जिसने पहले बल्लेबाजी नहीं की. यानी टॉस जीतना और पहले गेंदबाजी करना यहां भी फायदेमंद साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
ऑस्ट्रेलिया को झटका, सैम कॉनस्टास बाहर, पहले Ashes टेस्ट के लिए टीम का ऐलान
ICC Rankings: महिला वनडे रैंकिंग नें बड़ा बदलाव, स्मृति को नुकसान, जेमिमा की टॉप 10 में एंट्री
Happy Birthday Virat Kohli: 37 की उम्र में भी क्रिकेट के बेताज बादशाह किंग कोहली

