Happy Birthday Virat Kohli: क्रिकेट की दुनिया के किंग विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2008 में एक जोशीले नौजवान के रूप में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा. दिल्ली की गलियों से शुरू हुआ उनका सफर अब क्रिकेट की ऊंचाइयों तक पहुंच चुका है. भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताने से लेकर दुनिया के सबसे सफल बल्लेबाज बनने तक, कोहली का सफर प्रेरणादायक रहा है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर की तकनीक, सौरव गांगुली की आक्रामकता और एम.एस. धोनी की समझदारी को मिलाकर एक नई पीढ़ी के कप्तान के रूप में भारतीय क्रिकेट को नई दिशा दी.
टेस्ट क्रिकेट का ‘विराट’ शेर
विराट ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 9,230 रन बनाए. उनका औसत 46.85 रहा और उन्होंने 30 शतक जमाए. साल 2016 से 2019 के बीच उनका टेस्ट करियर अपने चरम पर था, जब उन्होंने सिर्फ 43 मैचों में 4,200 से ज्यादा रन ठोके. इस दौरान उन्होंने सात दोहरे शतक भी लगाए, जो किसी कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा हैं. भले ही करियर के आखिरी सालों में उनका प्रदर्शन कुछ गिरा हो, लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को फिर से लोकप्रिय बना दिया. उनकी कप्तानी में भारत ने 68 में से 40 टेस्ट जीते और 2019 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीती. विराट ने फिटनेस को नई पहचान दी और भारतीय टीम को एक मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण दिया.
रन मशीन और चेस मास्टर कोहली
विराट कोहली को वनडे क्रिकेट का किंग कहा जाता है. उन्होंने 305 मैचों में 14,255 रन बनाए हैं, जिनमें 51 शतक और 75 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में लक्ष्य का पीछा करते समय उनकी बल्लेबाजी सबसे खतरनाक होती है. सफल रन चेज में उनका औसत लगभग 90 है, जो विश्व रिकॉर्ड है. वह 8,000 से लेकर 14,000 तक के सभी रन माइलस्टोन सबसे तेज पाने वाले खिलाड़ी हैं. 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी उनकी उपलब्धियों में शामिल हैं. 2023 वर्ल्ड कप में उन्होंने रिकॉर्ड 765 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने.
टी20 के मास्टर किंग कोहली
टी20 में भी विराट का जलवा बरकरार रहा. उन्होंने 125 मैचों में 4,188 रन बनाए, औसत 48.69 और स्ट्राइक रेट 137 से अधिक रहा. वह टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी 76 रनों की पारी ने भारत को खिताब जिताया और यह उनका आखिरी टी20 मैच रहा. वह तीन बार ICC टूर्नामेंटों के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे हैं यह रिकॉर्ड किसी और खिलाड़ी के पास नहीं है.
IPL का सुनहरे योद्धा
विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का रिश्ता वफादारी की मिसाल है. 2008 से लेकर अब तक उन्होंने सिर्फ इसी टीम के लिए खेला. IPL में उन्होंने 8,661 रन बनाए हैं, जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा हैं. 2016 का IPL सीजन उनका सबसे शानदार रहा, जब उन्होंने 973 रन बनाए और चार शतक जड़े. साल 2025 में उन्होंने आखिरकार RCB को पहला IPL खिताब जिताया. यह जीत उनके करियर की सबसे भावनात्मक उपलब्धि मानी जाती है.
ये भी पढ़ें-
Virat Kohli की वनडे में वो 5 पारियां, जिनसे दिखी हर रन के लिए भूख, जुनून और क्लास

