ePaper

IND vs AUS: आखिरी दो टी20 मैच के लिए टीमों में बदलाव, कुछ ऐसी दिख रही भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम

5 Nov, 2025 1:13 pm
विज्ञापन
Changed Squad of India and Australia for 4th and 5th T20I

टॉस के समय सूर्यकुमार यादव और मिचेल मार्श

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टी-20 सीरीज में अचानक बड़े बदलाव हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड और सीन एबॉट को शेफील्ड शील्ड के लिए रिलीज किया, जबकि भारत ने कुलदीप यादव को भारत ए टीम में भेजा है. दोनों बोर्ड अब अपने खिलाड़ियों को आने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तैयार करना चाहते हैं.

विज्ञापन

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी टी-20 सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है. सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, लेकिन इसी बीच दोनों टीमों ने अपने स्क्वॉड में बड़े बदलाव किए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) और तेज गेंदबाज सीन एबॉट को रिलीज किया है, वहीं भारत ने स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को टीम से हटाकर उन्हें भारत ए टीम में खेलने भेज दिया है. दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड्स ने यह कदम अपने-अपने टेस्ट और घरेलू टूर्नामेंट्स की तैयारी को ध्यान में रखते हुए उठाया है.

हेड टी-20 टीम से रिलीज 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने हेड को टी-20 सीरीज के बीच ही रिलीज कर दिया है ताकि वह शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकें. हेड अब साउथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से तस्मानिया के खिलाफ रेड बॉल मैच खेलेंगे. यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि 21 नवंबर से एशेज सीरीज शुरू होने जा रही है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहता है कि हेड रेड बॉल क्रिकेट में लय हासिल करें और टेस्ट के लिए पूरी तैयारी कर सकें.

हालिया फॉर्म बना चिंता का कारण

टी-20 सीरीज में ट्रेविस हेड का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. मेलबर्न में दूसरे मैच में उन्होंने 28 रन बनाए थे, लेकिन होबार्ट में तीसरे मैच में वह सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं पिछले एक महीने से हेड का सफेद गेंद क्रिकेट में प्रदर्शन काफी फीका रहा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 142 रन की पारी के बाद वह लगातार फ्लॉप रहे और आठ पारियों में सिर्फ 31 रन ही बना पाए.

सीन एबॉट भी हुए टीम से बाहर

ट्रेविस हेड के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज सीन एबॉट को भी टी-20 टीम से रिलीज किया गया है. अब वह न्यू साउथ वेल्स के लिए शेफील्ड शील्ड मैच में हिस्सा लेंगे. ऑस्ट्रेलिया के कई सीनियर खिलाड़ी जैसे जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन भी घरेलू रेड बॉल क्रिकेट में लौट रहे हैं. यह साफ संकेत है कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज और एशेज की तैयारी को प्राथमिकता दे रहा है.

भारत ने कुलदीप यादव को रिलीज किया

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने भी एक अहम फैसला लेते हुए स्पिनर कुलदीप यादव को टी-20 स्क्वॉड से रिलीज किया है. कुलदीप अब बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रहकर भारत ए बनाम साउथ अफ्रीका ए सीरीज में हिस्सा लेंगे. बीसीसीआई (BCCI) ने बताया कि यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि कुलदीप को आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए पर्याप्त रेड बॉल अभ्यास मिल सके.

टेस्ट तैयारी है असली वजह

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुरू होगी. कुलदीप को टेस्ट टीम का हिस्सा माना जा रहा है, इसलिए उन्हें पहले से रेड बॉल माहौल में ढालने के लिए भारत ए टीम में भेजा गया है. कुलदीप ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले तीन वनडे और दो टी-20 मैच खेले थे, लेकिन हाल में उन्हें सीमित मौके मिले. दूसरे टी-20 में उन्होंने 3.2 ओवर में 45 रन देकर दो विकेट लिए थे. तीसरे टी-20 में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी.

भारत की अपडेटेड टी-20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नीतीश रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

ऑस्ट्रेलिया की टीम (बदलाव सहित): मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, एडम जम्पा, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, जोश फिलिप, मैथ्यू शॉर्ट, नाथन एलिस, बेन द्वार्शुइस, माहली बियर्डमैन, मिचेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS 4th T20I: कब और कहां होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबला, जानें मैच की पूरी डिटेल

Happy Birthday Virat Kohli: 37 की उम्र में भी क्रिकेट के बेताज बादशाह किंग कोहली

ऑस्ट्रेलिया को झटका, सैम कॉनस्टास बाहर, पहले Ashes टेस्ट के लिए टीम का ऐलान

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें