भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव भारतीय टीम के हर प्रारूप में खेल चुके हैं. गेंदबाजी के अलावा कुलदीप यादव भारतीय टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज भी है. 18 दिसंबर 2019 को, वेस्टइंडीज के खिलाफ, वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने.17 जनवरी 2020 को, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में , यादव अपनी 58वीं पारी में वनडे क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले, पारी के संदर्भ में, भारत के लिए सबसे तेज़ स्पिन गेंदबाज बन गए. 23 जून 2017 को कुलदीप यादव ने अपना पहला वनडे मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.