Kuldeep Yadav Comment on Pitch: गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाकर भारत पर दबाव बढ़ा दिया है. टीम इंडिया के लिए अब सबसे बडा काम मजबूत बल्लेबाजी करते हुए मैच में वापसी करना होगा. भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने चार विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन पिच को बेहद सपाट बताते हुए कहा कि गेंदबाजों के लिए यहां कोई मदद नहीं थी. उन्होंने जोर दिया कि ऐसे हालात टेस्ट क्रिकेट की असल परीक्षा होते हैं और इससे खिलाड़ी सीखते भी हैं.
सपाट पिच पर कुलदीप के 4 विकेट
दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन का विशाल स्कोर खडा कर दिया. भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज कुलदीप यादव रहे, जिन्होंने 4 विकेट लिए. हालांकि उनके आंकड़े बताते हैं कि पिच गेंदबाजों के अनुकूल नहीं थी. उन्होंने 4 विकेट के लिए 115 रन खर्च किये. कुलदीप ने कहा कि गुवाहाटी की पिच इतनी सपाट थी कि गेंदबाजों के लिए कुछ भी हासिल करना मुश्किल था. उनके मुताबिक यहां उछाल और टर्न दोनों ही कम थे, जिससे लंबे स्पेल डालने के बावजूद विकेट निकालना चुनौती साबित हुआ.
कोलकाता और गुवाहाटी की पिच में बडा फर्क
कुलदीप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कहा कि कोलकाता की पिच से गुवाहाटी की पिच बिल्कुल अलग थी. कोलकाता में जहां गेंदबाजों को मदद मिल रही थी और बल्लेबाजों को टिकना कठिन था, वहीं गुवाहाटी की पिच को उन्होंने मजाक में रोड बताया. यानी ऐसी पिच जिस पर बल्लेबाज बिना दबाव के रन बना सकें. उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में हर पिच अलग होती है और इसी में खेल की खूबसूरती है. खिलाड़ियों को हालात के हिसाब से खुद को ढालना होता है और टीम इंडिया भी यही सीख लेकर आगे बढ़ेगी.
एक साझेदारी ने खेल का रुख बदल दिया
भारत ने पहले दिन अच्छे नियंत्रण के साथ गेंदबाजी की थी और दक्षिण अफ्रीका को 247 पर छह विकेट खोने पर मजबूर कर दिया था. लेकिन दूसरे दिन अफ्रीकी बल्लेबाजों ने मजबूत साझेदारियां कर स्कोर को 489 तक पहुंचा दिया. सिर्फ चार विकेट खोकर 252 रन जोड़ना मैच के संतुलन को दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में ले गया. कुलदीप ने कहा कि गेंदबाजों ने पूरी ईमानदारी से मेहनत की, लेकिन पिच से मदद न मिलना एक बड़ा कारण रहा कि विपक्षी टीम इतनी बड़ी साझेदारियां कर सकी.
पहले टेस्ट की गलती सुधारने का मौका
सीरीज के पहले टेस्ट में भारत को कोलकाता में हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया दोनों पारियों में 189 और 93 पर सिमट गई थी और स्पिन गेंदबाजी के सामने जूझती दिखी थी. अब गुवाहाटी की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है और यहां टीम इंडिया को बड़ा स्कोर बनाना ही होगा. बल्लेबाजी समूह के सामने यह मौका है कि वे लंबे समय तक क्रीज पर टिकें, बड़ी साझेदारियां करें और मैच में वापसी का रास्ता बनाएं. टीम प्रबंधन भी इसी उम्मीद पर नजरें टिकाए हुए है.
आगे बेहतर पिच की उम्मीद
कुलदीप यादव ने यह भी कहा कि वे आने वाले मैच में गेंदबाजों के लिए मददगार पिच की उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में हर हालात से गुजरना जरूरी है. इससे खिलाड़ी का अनुभव बढ़ता है और मैच की समझ भी मजबूत होती है. उन्होंने माना कि कठिन पिच पर गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन टीम के हर गेंदबाज ने पूरी कोशिश की. भारतीय खेमे को अब गुवाहाटी में बड़ा स्कोर बनाकर मैच को रोमांचक स्थिति में ले जाना होगा, ताकि सीरीज में बराबरी की उम्मीद बरकरार रहे.
ये भी पढ़ें-
क्या स्मृति और पलाश के बीच सब ठीक है! शादी टलने के बाद मंधाना के इंस्टाग्राम से गायब हुए कुछ पोस्ट

