12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुमराह नहीं इस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट, जानें इस साल भारत के टॉप 5 विकेट टेकर

Year Ender 2025: साल 2025 में भारतीय गेंदबाजों ने तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया. कुलदीप यादव से लेकर जसप्रीत बुमराह तक कई गेंदबाजों ने टीम इंडिया को जीत दिलाई. इस स्टोरी में जानिए उन पांच गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने पूरे साल सबसे ज्यादा विकेट लेकर भारत की गेंदबाजी को मजबूत बनाया.

Year Ender 2025: साल 2025 अब अपने आखिरी दौर में है और इस साल भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने सभी मुकाबले खेल लिए हैं. पूरे साल टीम इंडिया ने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया. खास तौर पर भारतीय गेंदबाजों ने कई मौकों पर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. चाहे नई गेंद से तेज हमला हो या बीच के ओवरों में स्पिन का जादू, गेंदबाजों ने हर मोर्चे पर खुद को साबित किया. ऐसे में आज हम आपके लिए एक खास स्टोरी लेकर आए हैं. इस स्टोरी में हम आपको उन पांच गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने साल 2025 में तीनों फॉर्मेट मिलाकर भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट झटके. 

Year Ender 2025: कुलदीप यादव ने की फिरकी का कमाल

बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) साल 2025 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने पूरे साल में कुल 25 मैच खेले और 60 विकेट अपने नाम किए. कुलदीप ने टेस्ट और वनडे के साथ साथ टी20 में भी अहम मौके पर विकेट चटकाए. उनकी खासियत यह रही कि वह बीच के ओवरों में रन रोकने के साथ विकेट भी निकालते रहे. विदेशी पिचों पर भी कुलदीप की गेंदबाजी में धार दिखी. कई मैचों में उन्होंने विपक्षी टीम की कमर तोड दी. भारतीय टीम के लिए यह साल कुलदीप के करियर के बेहतरीन सालों में से एक माना जाएगा.

Year Ender 2025: वरुण चक्रवर्ती की मिस्ट्री

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने भी साल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 24 मैचों में कुल 46 विकेट लिए. वरुण की गेंदों को समझना बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहा. खासकर टी20 और वनडे मुकाबलों में उनकी गेंदबाजी ने भारत को कई अहम सफलताएं दिलाईं. वरुण ने नए बल्लेबाजों के साथ साथ सीनियर खिलाडियों को भी खूब छकाया. इस साल उन्होंने साबित किया कि वह सिर्फ टी20 के ही नहीं बल्कि सीमित ओवरों के क्रिकेट के भरोसेमंद गेंदबाज बन चुके हैं.

Year Ender 2025: जसप्रीत बुमराह का अनुभव 

भारत के तेज और अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने साल 2025 में भी अपनी क्लास दिखाई. उन्होंने पूरे साल में 21 मैच खेले और 45 विकेट हासिल किए. बुमराह ने नई गेंद से भी विकेट लिए और डेथ ओवरों में भी कमाल किया. उनकी सटीक यॉर्कर और अलग अलग गति की गेंदों ने बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. मुश्किल हालात में कप्तान का भरोसा बुमराह पर ही रहा और उन्होंने हर बार खुद को साबित किया.

Year Ender 2025: मोहम्मद सिराज की रफ्तार

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने साल 2025 में कम मैच खेलने के बावजूद शानदार असर डाला. उन्होंने 13 मुकाबलों में ही 45 विकेट झटक लिए. सिराज की सबसे बडी ताकत उनकी आक्रामक गेंदबाजी रही. वह मुकाबले की शुरुआत में ही विपक्षी टीम पर दबाव बना देते थे. घरेलू मैदानों के साथ साथ विदेशी दौरों पर भी सिराज ने अपनी छाप छोडी. कम मैचों में ज्यादा विकेट लेना उनकी निरंतरता और मेहनत को दर्शाता है.

Year Ender 2025: रवींद्र जडेजा ने हर फॉर्मेट में दिया योगदान

भारत के अनुभवी आलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने साल 2025 में गेंद से भी टीम को मजबूत किया. उन्होंने 20 मैचों में कुल 37 विकेट लिए. जडेजा ने अपनी सटीक लाइन और लेंथ से बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया. टेस्ट मैचों में उनकी गेंदबाजी खास तौर पर असरदार रही. इसके अलावा सीमित ओवरों में भी उन्होंने किफायती गेंदबाजी के साथ विकेट चटकाए. जडेजा का यह प्रदर्शन दिखाता है कि वह अब भी भारतीय टीम के लिए कितने अहम खिलाडी हैं. (Top 5 Indian Bowlers Who took most Wickets).

ये भी पढ़ें-

केरल मेरे लिए लकी है, श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट लेने के बाद रेनुका सिंह का बड़ा बयान

IND W vs SL W: दीप्ति ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली भारतीय बनी, देखें Video

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel