15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch: तू वापस जा रे…, रोहित ने कुलदीप को DRS लेने से रोका तो कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन

IND vs SA: टीम इंडिया के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव जानते हैं कि वह डीआरएस लेने के मामले में काफी कच्चे हैं, फिर भी वह डीआरएस के लिए परेशान रहते हैं. शनिवार को भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसा ही कुछ हुआ, लेकिन पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें तीन बार डीआरएस लेने से रोका. इसके बाद विराट कोहली का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

IND vs SA: रोहित शर्मा जब कप्तान थे तब कुलदीप यादव को डीआरएस लेने से कई बार रोका था. शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे में भी रोहित ने एक बार फिर कुलदीप को डीआरएस लेने से रोक दिया और उन्हें वापस बॉलिंग लेंथ पर जाने के लिए कहा. स्टैंड इन कप्तान केएल राहुल की इनमें से किसी में भी बहुत कम भूमिका थी. रोहित अकेले ही कुलदीप को दूर भगाने के लिए काफी थे. रोहित ने, विराट कोहली की मदद से , बीच-बीच में कुलदीप की खिंचाई करने का मौका नहीं छोड़ा. यह सब दक्षिण अफ्रीकी पारी के 43वें और 45वें ओवर के बीच हुआ, जब कुलदीप को तीन बार रिव्यू लेने से रोका गया था. Watch You go back Kohli reacts like this when Rohit stops Kuldeep to take DRS

मैदान पर कुलदीप के मजे लेते रहते हैं रोहित

43वें ओवर की आखिरी से पहले वाली गेंद पर, कुलदीप ने एक गेंद फेंकी जो लुंगी एनगिडी के पैड पर लगी और उन्होंने अपील कर दी. जैसे ही अंपायर ने अपना सिर हिलाया, वह कप्तान केएल राहुल से रिव्यू लेने की जिद करने लगे. उन्होंने कहा कि ले लो, दो बचे हैं. स्लिप में खड़े रोहित ने कुलदीप को इशारा किया कि वह जल्दी से अपने मार्क पर वापस चले जाएं क्योंकि रिव्यू लेने का कोई मतलब नहीं था. जब कुलदीप अपनी जगह पर अड़े रहे, तो रोहित चिल्लाए, ‘क्या? पैड पर लगने से ही आउट है?’ इसके बाद कुलदीप गेंदबाजी मार्क की ओर बढ़ें.

बार-बार DRS के लिए बोल रहे थे कुलदीप

अगले ही ओवर में, जब एनगिडी को कुलदीप ने यॉर्कर फेंकी तो एक और जोरदार अपील हुई. अंपायर ने एक बार फिर बल्लेबाज के पक्ष में फैसला सुनाया और कुलदीप ने हैरानी जताई. कुलदीप ने एक बार फिर रिव्यू की गुहार लगाई. इस बार, रोहित अपनी हंसी नहीं रोक पाए और मिड-विकेट पर खड़े विराट कोहली भी कुलदीप की तरफ देखकर खिलखिलाकर हंस पड़े. कुलदीप के अगले ओवर में भी रोमांच जारी रहा. इस बार एनगिडी को अंदाजा ही नहीं लगा कि गेंद किस ओर घूम रही है. जब रिप्ले दिखाए गए तो यह पुष्टि हो गई कि रोहित ने सभी मौकों पर रिव्यू का अनुरोध न करके सही किया था.

कुलदीप ने माना डीआरएस में वह कमजोर

हालांकि, कुलदीप को अगली ही गेंद पर अपना चौथा विकेट मिल गया जब अंपायर मदनगोपाल ने कुलदीप की अपील स्वीकार कर ली और एनगिडी को एलबीडब्ल्यू करार दे दिया. इस बार, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने डीआरएस का इस्तेमाल किया, लेकिन रीप्ले से पता चला कि गेंद स्टंप्स को छूकर निकल रही थी. पारी के ब्रेक में कुलदीप ने स्वीकार किया कि वह डीआरएस लेने के मामले में कच्चे हैं और उन्हें शांत रखने के लिए रोहित और केएल राहुल जैसे लोगों की जरूरत है.

उन्होंने प्रसारणकर्ताओं से कहा, ‘डीआरएस में मैं बहुत खराब हूं, वह हर समय मेरी खिंचाई करते रहते हैं. जब भी मैं गेंदबाजी करता हूं, अगर गेंद गेंद पैड पर लगती है, तो मुझे लगता है कि बल्लेबाज आउट है. जब आपके पास उनके जैसा कप्तान और पूर्व कप्तान हो… केएल राहुल डीआरएस कॉल में बहुत अच्छे रहे हैं. इसलिए आपको शांत करने के लिए ऐसे लोगों का होना जरूरी है, क्योंकि केवल तीन ही उपलब्ध होते हैं.’

ये भी पढ़ें…

अकड़ते हुए टॉस करने आए केएल राहुल और जीत गए, VIRAL VIDEO में देखें पूरा एक्शन

AI कंप्यूटर से कर दी विराट कोहली के ब्रेन की तुलना, पूर्व कोच ने दिया बड़ा बयान

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel