15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AI कंप्यूटर से कर दी विराट कोहली के ब्रेन की तुलना, पूर्व कोच ने दिया बड़ा बयान

IND vs SA: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक अलग ही रूप दिख रहा है. उनकी बल्लेबाजी शैली में काफी बदलाव देखा जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दो मैचों में उन्होंने दो शतक जड़ दिए है. पूर्व क्रिकेटर अभिषेक नायर ने कोहली के दिमाग की तुलना एआई कंप्यूटर से की है, जो चीजों को तेजी से समझ रहा है.

IND vs SA: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. टी20 आई और टेस्ट से संन्यास लेने के बाद कोहली अब केवल वनडे क्रिकेट खेलते हैं. उनकी नजरें 2027 वनडे वर्ल्ड कप पर है. विराट हर हाल में 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, लेकिन बीसीसीआई के सेलेक्टर्स और कोच गौतम गंभीर की ओर से अब इस बात का भरोसा नहीं दिया गया है कि कोहली और रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर अभिषेक नायर ने कोहली की जमकर तारीफ करते हुए उनके दिमाग की तुलना एआई कंप्यूटर से कर दी.

कोहली ने समय को पीछे मोड़ दिया

विराट कोहली ने समय को पीछे मोड़ दिया और प्रोटियाज के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने 135 और 102 रन बनाए. अहम मौकों पर विराट कोहली के शॉट लगाने के तरीके पर नायर ने कहा, ‘विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में जो सबसे बेहतरीन काम किया है, वह है अहम मौकों पर गेंद को हिट करने का उनका तरीका. उनकी महानता इस बात में है कि गेंद पर प्रभाव डालने के लिए उनका बल्ला कितना सीधा आता है. हमने ऐसा पहले ज्यादा नहीं देखा था. बल्ला खुल जाता था.’

कोहली ने बल्लेबाजी शैली में किए कई बदलाव

नायर ने आगे कहा, ‘जब भी आप उन्हें गेंद मारते देखते हैं, उनका सिर गेंद के ठीक ऊपर होता है. ऐसा अक्सर होता है. वह गेंद की सीध में बल्ला नीचे लाते हैं, तब भी जब गेंद कोण बना रही हो. वह हर समय गेंद को सीधा खेलने में कामयाब रहते हैं. यही उनकी महानता है और यही उनकी सफलता का मुख्य कारण है.’ विराट कोहली द्वारा अपनी बल्लेबाजी शैली में किए गए रणनीतिक बदलावों पर, नायर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से विराट ने अपनी बल्लेबाजी में काफी बदलाव किए हैं, खासकर अपनी रणनीति में.

सभी चीजों को समझने में लगा है कोहली का AI दिमाग

नायर ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा, ‘अगर आप दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी पिछली दो वनडे पारियों को देखें, तो हर शॉट अलग गार्ड से आता है. वह लेग स्टंप, मिडिल स्टंप और ऑफ स्टंप पर भी खेल चुके हैं. उन्होंने ये बदलाव इसलिए किए हैं ताकि वह हर लेंथ के साथ तालमेल बिठा सकें. उन्होंने अपने पैरों का इस्तेमाल किया है, क्रीज के अंदर और बाहर भी रहे हैं. उनका दिमाग एक एआई कंप्यूटर की तरह काम कर रहा है, जो हर चीज को समझने की कोशिश कर रहा है. इसके अलावा, परिस्थितियों ने विराट को उस शैली की क्रिकेट खेलने में मदद की है जिस तरह की क्रिकेट वह खेलना चाहते हैं.’

ये भी पढ़ें-

IND vs SA 3rd ODI: 21 वीं बार में भारत ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला, प्लेइंग इलेवन में बदलाव

IND vs SA 3rd ODI: विशाखापट्टनम वनडे में कैसा है मौसम का हाल, क्या पिच से मिलेगी गेंदबाजों को मदद! जानें पूरी डिटेल

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel