19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs SA 3rd ODI: विशाखापट्टनम वनडे में कैसा है मौसम का हाल, क्या पिच से मिलेगी गेंदबाजों को मदद! जानें पूरी डिटेल

IND vs SA 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे शनिवार को विशाखापट्टनम में खेला जायेगा. सीरीज 1-1 से बराबर है और दोनों टीमें पूरी ताकत के साथ उतरेंगी. कोहली और गायकवाड दमदार फार्म में हैं. पिच पर रन बनने की पूरी उम्मीद है और मौसम भी पूरी तरह साफ रहेगा.

IND vs SA 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार को विशाखापट्टनम के ACA VDCA स्टेडियम (ACA VDCA Cricket Stadium) में होगा. तीन मैचों की इस सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं और इस मैच को जीतने वाली टीम ही ट्रॉफी लेकर जाएगी. दोनों मैचों में काफी रन बने हैं और बैटरों ने खुल कर खेल दिखाया है. ऐसे में फाइनल मुकाबले में भी रन बरसने की पूरी उम्मीद है. मौसम साफ रहेगा और फैन्स को पूरा मैच देखने को मिल सकता है. (India vs South Africa Weather Forecast Pitch Report).

IND vs SA 3rd ODI: सीरीज का फैसला करने को तैयार दोनों टीमें

भारत और साउथ अफ्रीका ने इस सीरीज में अब तक दमदार खेल दिखाया है. पहले मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी तो दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने जबरदस्त वापसी करते हुए 4 विकेट से मैच जीता. अब नजर तीसरे मुकाबले पर है जहां जीत हासिल करने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी. साउथ अफ्रीका के पास इतिहास रचने का मौका भी है. अगर वह यह मैच जीत लेती है तो पाकिस्तान के बाद पहली टीम बनेगी जो एक ही दौरे पर भारत में टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज जीतेगी.

IND vs SA 3rd ODI: मौसम पूरी तरह साथ देगा

विशाखापट्टनम का मौसम मैच के दिन खेल के लिए शानदार रहने वाला है. सुबह तापमान करीब 27 डिग्री रहेगा जो दोपहर में 28 डिग्री के आस पास होगा. शाम होते होते तापमान गिर कर लगभग 11 डिग्री तक पहुंच सकता है जिससे हलकी ठंड महसूस होगी. आसमान में बादल तो रहेंगे लेकिन बारिश का कोई खतरा नहीं है. फैन्स निश्चिंत होकर पूरा मैच देख सकेंगे. हां, रात के समय ओस फिर से अहम भूमिका निभा सकती है जिससे कप्तान टॉस जीत कर गेंदबाजी चुन सकते हैं.

IND vs SA 3rd ODI: बल्लेबाजों को फायदा देगी पिच

ACA VDCA स्टेडियम की पिच पर आमतौर पर बैटर को काफी मदद मिलती है और इस बार भी ऐसी ही उम्मीद है. पूरे सीजन में यहां काफी रन बने हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह पिच और भी आसान नजर आ सकती है. सीरीज में अब तक चाहे रायपुर हो या रांची, दोनों जगह बल्ले ने ज्यादा रंग दिखाया है. दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने 358 रन का लक्ष्य आराम से चेज कर लिया था. इसी तरह पहले मैच में भी लगभग 350 रन के आस पास पहुंचने वाली पारी साउथ अफ्रीका लगभग हासिल कर ही लेती. ऐसे मे तीसरा मुकाबला भी हाई स्कोरिंग होने के पूरे असार हैं.

IND vs SA 3rd ODI: कोहली और गायकवाड की शानदार फार्म

सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा चर्चा विराट कोहली और रुतुराज गायकवाड के बल्ले की रही है. कोहली ने पहले और दूसरे दोनों मैचों में हैरतअंगेज शतक जडा और अपना वनडे शतको का आंकडा 53 तक पहुंचाया. उधर रुतुराज गायकवाड ने अपने दूसरे ही वनडे में शानदार शतक ठोक कर चयनकर्ताओ को अपनी काबिलियत दिखा दी. भारत ने दूसरे मैच में 358 रन बनाये थे लेकिन इसके बावजूद टीम जीत नहीं पायी. यह दिखाता है कि इस सीरीज में रन की कोई कमी नहीं है.

भारत की टीम: केएल राहुल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.

साउथ अफ्रीका की टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, मार्को यानसन, टोनी डी जॉर्जी , रुबिन हरमन, ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेलटन, प्रेनेलन सुब्रायन.

Ravi Shastri Podcast With Prabhat Khabar
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को

ये भी पढ़ें-

IND vs SA 3rd ODI: पिच से किसे मिलेगी मदद, क्या टॉस जीतने वाले कप्तान को मिलेगा फायदा? जानें सबकुछ

वाह क्या प्यार हैं! विराट कोहली अगर यह वीडियो देख लेंगे तो आखों में आ जाएंगे आंसू, देखें Video

अरे प्रभु कहां थे! ये आ गए होते इंटरनेशनल क्रिकेट में तो अंपायर फील्ड छोड़ के भाग जाते, देखें Viral Video

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel