Virat Kohli Fan Kissed TV: विराट कोहली (Virat Kohli) जब बैटिंग करते हैं तो पूरा देश टीवी के सामने बैठ जाता है और शतक की दहलीज पर पहुंचते ही धडकने भी तेज हो जाती हैं. भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच चल रही वनडे सीरीज में कोहली ने लगातार दो शतक जमाकर न सिर्फ टीम इंडिया की ताकत दिखायी बल्कि फैंस के दिल भी जीत लिये. इन्हीं पलों के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें एक बुजुर्ग महिला कोहली के 53वें वनडे शतक पर ऐसी खुश हुई कि खुद को रोक न सकी और खुशी में टीवी को ही किस कर लिया. यह नजारा हर फैन के जज्बात को बयां कर रहा है. (Old Lady Fan Kissed TV After Virat Kohli 53rd Century).
कोहली का लगातार दूसरा शतक
रांची में पहले वनडे में 135 रन की पारी खेलकर कोहली ने बता दिया था कि ब्रेक के बाद उनका तेवर पहले जैसा ही है. फिर रायपुर में दूसरे मुकाबले में उन्होंने 102 रन बनाकर लगातार दूसरा शतक ठोक दिया. उनकी इस पारी ने भारत को 358 का मजबूत स्कोर दिलाया. हालांकि मैच भारत हार गया लेकिन कोहली की बैटिंग ने एक बार फिर सभी को उनके क्लास का अहसास कराया. सिर्फ दो मैचों में 237 रन और 118 से ज्यादा की औसत बता रही है कि वह वनडे में फिर अपने चरम पर लौट चुके हैं.
Viral Video में दादी की खुशी
सोशल मीडिया पर सामने आया वीडियो कोहली की लोकप्रियता का असली सबूत है. वीडियो में एक बुजुर्ग महिला टीवी के सामने हाथ जोड़कर कोहली के शतक के लिए दुआ करती दिखती है. जैसे ही कोहली शतक पूरा करते हैं, महिला खुशी से झूम उठती है, हाथ थपथपाती है और फिर टीवी स्क्रीन को किस कर लेती है. वीडियो देख कर यह साफ समझ आता है कि कोहली सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं बल्कि करोड़ों दिलों की धड़कन हैं. उनकी हर पारी फैंस के लिए एक जश्न बन जाती है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली का दबदबा कायम
कोहली के करियर में साउथ अफ्रीका हमेशा उनकी पसंदीदा टीमों में रही है. इस सीरीज के बाद उनका रिकॉर्ड और मजबूत हो गया है. उन्होंने अब तक 1741 रन ठोके हैं जिनमें 6 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं. लगभग 70 की औसत के साथ वह इस टीम के खिलाफ भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं. हर मैच में उनके रन टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर की रीढ़ की तरह नजर आते हैं.
2027 विश्व कप की तैयारी
लगातार दो शतक ने यह संदेश भी दे दिया है कि कोहली अभी बहुत क्रिकेट खेलने वाले हैं और 2027 विश्व कप उनकी नजर में है. टेस्ट और टी20 से दूरी बनाने के बाद वह पूरी फोकस के साथ वनडे फॉर्मेट खेल रहे हैं. खबर है कि तीसरे वनडे के बाद बीसीसीआई. चयनकर्ताओं और कोच गौतम गंभीर के साथ उनके भविष्य को लेकर अहम बैठक होगी. इसके साथ ही कोहली ने दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेलने की उपलब्धता भी दे दी है. इससे यह साफ है कि वह अगले तीन साल वनडे क्रिकेट में भारत की बडी योजना का हिस्सा बने रहेंगे.

ये भी पढ़ें-
Viral Video: हाय मोरे राम! कौन है ये बॉलर, वीडियो देख के 440 वोल्ट से ज्यादा झटका लगेगा
IND vs SA 3rd ODI: पिच से किसे मिलेगी मदद, क्या टॉस जीतने वाले कप्तान को मिलेगा फायदा? जानें सबकुछ

