Viral Video: हाय मोरे राम! कौन है ये बॉलर, वीडियो देख के 440 वोल्ट से ज्यादा झटका लगेगा

मोहम्मद इजहार ने किया शानदार रन आउट, फोटो- स्क्रीनग्रैब (Instagram Viral Video)
Viral Video: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बिहार और मध्य प्रदेश मुकाबले का एक वीडियो हुआ वायरल. वायरल वीडियो में बिहार के मोहम्मद इजहार ने शानदार रन आउट किया. उन्होंने मध्य प्रदेश के अभिषेक पाठक को रन आउट कर पवेलियन भेजा. फैंस ने इजहार के प्रयार की तारीफ की.
Viral Video: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां हर दिन कुछ न कुछ ऐसा होता है जिसको देखकर सभी हैरान हो जाते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में बिहार और मध्य प्रदेश (Bihar vs Madhya Pradesh) के बीच खेले गए मैच के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर ली हैं. वीडियो में बिहार के तेज गेंदबाज मोहम्मद इजहार (Mohammed Izhar) के साथ मध्य प्रदेश के बल्लेबाज अंकुश और अभिषेक पाठक नजर आ रहे हैं. आप जानना चाहेंगे की आखिर ऐसा क्या है इस वीडियो में तो आइए आपको बताते है कि क्या है इसमें?
रन आउट का Viral Video
बिहार और मध्य प्रदेश के बीच खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच में एक ऐसा वाक्या हुआ जिसको देखकर सभी हैरान रह गए. बिहार की टीम गेंदबाजी कर रही थी. गेंदबाज मोहम्मद इजहार बॉलिंग कर रहे थे. इसी बीच मध्य प्रदेश के बल्लेबाज अंकुश ने गेंद को बल्ले से मारा जिसके बाद गेंद वहीं पास में थी क्रीज पर मौजूद दोनों बल्लेबाजों इसका फायदा उठाने का प्रयास किया और इसी चक्कर में दूसरे छोर पर खडा बल्लेबाज रन आउट हो गया. लेकिन यह एक मामूली रन आउट नहीं था. मोहम्मद इजहार ने शानदार तरीके से दौड़ लगाकर पहले गेंद पर झपट्टा मारा फिर गुलाटी मारते हुए गेंद को स्टंप की ओर फेंक दिया जिससे गेंद स्टंप पर जाकर लग गई. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि मध्य प्रदेश के अभिषेक पाठक अंकुश के बॉल को हिट करने के बाद रन लेने के लिए आवाज लगाते है जिसके बाद दोनों खिलाड़ी रन के लिए दौड़ जाते है इसी बीच गेंदबाज मोहम्मद इजहार भी गेंद की ओर दौड़ते है और गुलाटी मारकर पहले गेंद को पकड़ते हैं फिर स्टंप की ओर फेंक कर नॉन स्टाइक से आ रहे अभिषेक पाठक को रन आउट कर देते हैं. फैंस इस वीडियो की काफी सरहाना कर रहे हैं.
फैंस के वायरल रिएक्शन
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हुए इस वाक्या ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर ली है. इस वायरल वीडियो पर फैंस काफी अच्छे-अच्छे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा इस तरह के प्रयास इंटरनेशनल मैच में भी नहीं देखने को मिलते हैं. वहीं एक यूजर लिखता है कि ऐसे रन क्रिकेट के इतिहास को और खास बनाते हैं. इसके अलावा कुछ यूजर्स ने लिखा इससे पहले ऐसा कुछ नहीं देखने को मिला… यह सच में एक शानदार रन आउट है. फैंस मोहम्मद इजहार के इस रन आउट की काफी तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-
SMAT मैच के दौरान हार्दिक और रवि बिश्नोई का क्यूट मोमेंट वायरल, जब आउट हुए पांड्या, VIDEO
Viral Video: मैच के पहले ये कैसा टोटका कर रहे हैं रोहित शर्मा, पंत ने ये क्या करा दिया
ये क्या हो रहा है? मोहम्मद सिराज का सेलेक्शन नहीं होने पर भड़के आकाश चोपड़ा, देखें Video
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




