IND vs SA 3rd ODI: पिच से किसे मिलेगी मदद, क्या टॉस जीतने वाले कप्तान को मिलेगा फायदा? जानें सबकुछ

भारत और साउथ अफ्रीका के बची तीसरे वनडे की पिच रिपोर्ट, फोटो- सोशल मीडिया
IND vs SA 3rd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और अब तीसरा मुकाबला निर्णायक होगा. विशाखापट्टनम की पिच पर बड़े स्कोर की उम्मीद है जबकि ओस टीमों के लिये चुनौती बन सकती है. भारत का इस मैदान पर रिकॉर्ड शानदार रहा है और दोनों तरफ से कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.
IND vs SA 3rd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है. पहला मैच टीम इंडिया ने 17 रनों से जीता था लेकिन दूसरे मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने शानदार वापसी करते हुए 4 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज को 1-1 पर बराबर कर दिया. अब सबकी निगाहें तीसरे और निर्णायक वनडे पर हैं जो 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. माना जा रहा है कि यह मुकाबला हाई स्कोरिंग हो सकता है जहां बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है. (IND vs SA 3rd ODI Pitch Report).
IND vs SA 3rd ODI: भारत और अफ्रीका के बीच मुकाबले का हाल
सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में दूसरी पारी के दौरान ओस ने अहम भूमिका निभाई. गेंदबाजों को ओस की वजह से गेंद पकड़ने में काफी दिक्कत हुई. दूसरे मैच में भारत ने 358 रन बनाए थे लेकिन अफ्रीका ने आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. कप्तान केएल राहुल ने मैच के बाद माना कि ओस टीम की हार का बड़ा कारण बनी. तीसरे वनडे में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिल सकती है जिससे गेंदबाजों की चुनौती और बढ़ेगी.
IND vs SA 3rd ODI: पिच पर क्या होगा खास
विशाखापट्टनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम की पिच आम तौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. यहां अब तक खेले गए 10 वनडे मैचों में से 6 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. तीन मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है और एक मुकाबला टाई रहा है. यहां की पहली पारी का औसत स्कोर 250 से 255 के बीच रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भी पिच बल्लेबाजों का साथ देगी और बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है.
IND vs SA 3rd ODI: टॉस बनेगा मैच की चाबी
ओस के असर को देखते हुए टॉस तीसरे मुकाबले में बेहद अहम रहेगा. इसे जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है ताकि दूसरी पारी में ओस का फायदा उठाकर आसानी से लक्ष्य का पीछा किया जा सके. ऐसे हालात में तेज गेंदबाजों की भूमिका शुरू के ओवरों में अहम होगी जबकि बाद में स्पिनर ओस के चलते मुश्किल में दिख सकते हैं.
IND vs SA 3rd ODI: विशाखापट्टनम में टीम इंडिया का दमदार रिकॉर्ड
भारतीय टीम का इस मैदान पर प्रदर्शन शानदार रहा है. टीम इंडिया ने यहां अब तक 10 वनडे मैच खेले हैं जिनमें से 7 में जीत हासिल की है जबकि सिर्फ 2 मैचों में हार मिली है. एक मुकाबला टाई रहा था. पिछली बार भारत ने यहां 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे खेला था जिसमें टीम को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. इस बार टीम इंडिया इस खराब याद को पीछे छोड़कर बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी.
IND vs SA 3rd ODI: निर्णायक मैच से जुड़ी उम्मीदें
तीसरा वनडे दोनों टीमों के लिए करो या मरो जैसा होगा. भारतीय बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में हैं और गेंदबाज शुरुआती ओवरों में असर छोड़ रहे हैं. वहीं अफ्रीका की टीम भी आत्मविश्वास में है क्योंकि उसने बड़े लक्ष्य को आसानी से हासिल किया था. पिच और ओस दोनों ही टीमें मुकाबले को रोमांचक बना सकते हैं. फैन्स को एक कड़े संघर्ष की उम्मीद है जहां छोटी से छोटी गलती भी मैच का रुख बदल सकती है.

ये भी पढ़ें-
Viral Video: मैच के पहले ये कैसा टोटका कर रहे हैं रोहित शर्मा, पंत ने ये क्या करा दिया
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




