IND vs SA 3rd ODI: फ्री में कहां देख सकते हैं भारत-साउथ अफ्रीका मैच, जानें Live Streaming की पूरी डिटेल

भारत बनाम साउथ अफ्रीका का तीसरा वनडे मैच, फोटो- PTI
IND vs SA 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला विशाखापत्तम में खेला जाएगा. इस वक्त दोनों टीम सीरीज में 1-1 की बराबरी पर खड़ी हैं. इस आखिरी मैच में जीतने वाली टीम सीरीज को अपने नाम कर लेगी. लेकिन जानिए कहां देख सकते हैं भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा वनडे मैच.
IND vs SA 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक और आखिरी मैच विशाखापत्तम में खेला जाएगा. इस मैच मुकाबले से पहले दोनों टीम एक-एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर खड़ी हैं. विशाखापत्तम में जीतने वाली टीम सीरीज को अपने नाम कर लेगी. पहले भारत ने रांची में 17 रन से जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त बनाई थी. लेकिन पिछले मैच में रायपुर में साउथ अफ्रीका ने पलटवार करते हुए टीम इंडिया को 4 विकेट से हराया था. इस वक्त दोनों ही टीम आखिरी वनडे मैच जीतने के लिए अपनी पूरी मेहनत करेंगी. आईए जानतें हैं कि इस हाईवोल्टेज मैच को कहां लाइव देख सकते हैं. (When and Where to Watch India vs South Africa Match Free).
फ्री में कहां देखें IND vs SA मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही वनडे सीरीज के लाइव मैच का फ्री प्रसारण DD Sports पर हो रहा है. लेकिन इसके लिए आपके पास फ्री डिश होना जरुरी है. वहीं बाकि फैंस के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की वनडे सीरीज के लाइव मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा और इसके लाइव स्ट्रीमिंग राइट्स जियोहॉटस्टार के पास हैं. स्टार स्पोर्ट्स पर कई भाषाओं में अलग-अलग चैनलों पर लाइव मैच का प्रसारण हो रहा है.
IND vs SA वनडे सीरीज का हाल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले दो वनडे मैचों के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. इस सीरीज का पहला मैच भारत के नाम रहा तो दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी. वहीं इस सीरीज में अबतक सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के बल्ले से आए हैं. उन्होंंने दोनों मैचों में शानदार शतक लगाए हैं. रांची में कोहली के बल्ले से 135 रन की पारी आई तो रायपुर में 102 रन बनाए. इसके अलाव रायपुर में रुतुराज गायकवाड़ ने भी शानदार शतक लगाया था. उन्होंने 105 रन की पारी खेली थी. वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से एडन मार्करम ने भी शतक जड़ा था.
IND vs SA 3rd ODI: टॉस बनेगा मैच की चाबी
ओस के असर को देखते हुए टॉस तीसरे मुकाबले में बेहद अहम रहेगा. इसे जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है ताकि दूसरी पारी में ओस का फायदा उठाकर आसानी से लक्ष्य का पीछा किया जा सके. ऐसे हालात में तेज गेंदबाजों की भूमिका शुरू के ओवरों में अहम होगी जबकि बाद में स्पिनर ओस के चलते मुश्किल में दिख सकते हैं.
साउथ अफ्रीका की टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, मार्को यानसन, टोनी डी जॉर्जी , रुबिन हरमन, ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेलटन, प्रेनेलन सुब्रायन.
भारत की टीम: केएल राहुल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
तीसरा और निर्णायक वनडे मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें सीरीज जीतने के लिए उतरेंगी.
IND vs SA 3rd ODI मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच 1:30 दोपहर में शुरू होगा. इससे पहले 1 बजे टॉस होगा.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा वनडे फ्री में कहां देखा जा सकता है?
इस मैच का फ्री प्रसारण DD Sports पर उपलब्ध रहेगा. लेकिन इसके लिए फ्री डिश होना जरूरी है.
स्टार स्पोर्ट्स पर किस भाषा में लाइव प्रसारण उपलब्ध होगा?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हिंदी, इंग्लिश और कई क्षेत्रीय भाषाओं में लाइव प्रसारण देखा जा सकता है.
IND vs SA मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
भारत और साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर होगी.
भारत की ओर से किन बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं?
विराट कोहली ने दोनों मैचों में शतक लगाए हैं. जबकि रायपुर के मुकाबले में रुतुराज गायकवाड़ ने भी 105 रन की पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें-
Viral Video: मैच के पहले ये कैसा टोटका कर रहे हैं रोहित शर्मा, पंत ने ये क्या करा दिया
ये क्या हो रहा है? मोहम्मद सिराज का सेलेक्शन नहीं होने पर भड़के आकाश चोपड़ा, देखें Video
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




