19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs AUS टी20 सीरीज मेंं भारत को झटका, BCCI ने इस खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता

Kuldeep Yadav, IND vs AUS: BCCI ने स्पिनर कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही T20 सीरीज से रिलीज कर दिया है. उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे की टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए इंडिया ए टीम से जोड़ा गया है. यह कदम उन्हें रेड-बॉल क्रिकेट में लय पाने और विदेशी परिस्थितियों के लिए मानसिक रूप से तैयार करने के उद्देश्य से उठाया गया है.

Kuldeep Yadav, IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और टीम मैनेजमेंट ने एक बड़ा फैसला लिया है. टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही घरेलू T20 सीरीज से रिलीज कर दिया गया है. यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि वे आगामी साउथ अफ्रीका दौरे के लिए खुद को टेस्ट क्रिकेट के अनुरूप तैयार कर सकें.

क्यों लिया गया यह फैसला?

BCCI और टीम मैनेजमेंट का मानना है कि कुलदीप जैसे खिलाड़ी को अब सिर्फ छोटे फॉर्मेट में नहीं, बल्कि लंबे फॉर्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट में भी पूरी तैयारी की जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में उन्हें आराम देकर अब उनका पूरा ध्यान रेड-बॉल क्रिकेट की ओर मोड़ दिया गया है. यह कदम टीम इंडिया की दीर्घकालिक योजना (Long-term plan) का हिस्सा है, जिससे खिलाड़ी सभी फॉर्मेट में संतुलन बनाए रख सकें.

कुलदीप खेलेंगे इंडिया ए टीम के साथ

कुलदीप यादव को अब इंडिया ए टीम के साथ जोड़ा गया है. इंडिया ए की टीम 6 नवंबर से बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच खेलेगी. यह मुकाबला BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जाएगा. इस मैच में कुलदीप को लंबे स्पेल में गेंदबाजी करने और टेस्ट जैसी परिस्थितियों में खेलने का मौका मिलेगा. यह अनुभव उनके लिए बेहद अहम होगा क्योंकि साउथ अफ्रीका की पिचें हमेशा से स्पिनर्स के लिए चुनौतीपूर्ण रही हैं.

साउथ अफ्रीका सीरीज की तैयारी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज होने वाली है, जो टीम इंडिया के लिए बहुत अहम मानी जा रही है. BCCI चाहती है कि कुलदीप जैसे गेंदबाज पहले से ही रेड-बॉल फॉर्मेट में लय पकड़ लें. इंडिया ए के साथ खेलना उन्हें मैच की स्थिति, ओवर दर ओवर रणनीति बनाने और टेस्ट मैच के दबाव को झेलने का अनुभव देगा. इससे वे न सिर्फ आत्मविश्वास हासिल करेंगे बल्कि विदेशी पिचों पर बेहतर प्रदर्शन के लिए मानसिक रूप से भी तैयार होंगे.

बाकी टीम में कोई बदलाव नहीं

कुलदीप यादव को रिलीज किए जाने के बावजूद, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और पांचवें T20I के लिए टीम में कोई और बदलाव नहीं किया गया है. कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम अब बाकी मैचों में सीरीज जीतने पर ध्यान देगी. टीम के अन्य खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और युवा खिलाड़ियों को लगातार मौके मिल रहे हैं.

भारतीय टीम (चौथा और पांचवां T20I): सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: भारत ने 5 विकेट से फतेह किया तीसरा टी20, जीत में चमके अर्शदीप और सुंदर

IND W vs SA W Final: बारिश के कारण देरी, साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता, वोल्वार्ड्ट ने क्या गलत फैसला लिया?

IND vs AUS 3rd T20: भारत को मिला 187 रन का लक्ष्य, अर्शदीप ने लिए तीन विकेट

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel