IND vs AUS 3rd T20: होबार्ट के बेलेरीव ओवल मैदान पर भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) को टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ 5 मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है. खास बात यह रही कि भारत ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर हराने वाला पहला देश बन गया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने यहां खेले सभी 5 टी20 मैचों में जीत हासिल की थी.
भारत का आत्मविश्वास कायम
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट पर 186 रनों पर रोका. हालांकि, यह स्कोर चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि बेलेरीव ओवल पर बल्लेबाजी हमेशा आसान नहीं होती. भारत की शुरुआत अच्छी रही और टीम ने 9 गेंद बाकी रहते ही 187 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. वॉशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा की नाबाद साझेदारी ने भारत को जीत तक पहुंचाया. दोनों ने आखिरी ओवरों में बेखौफ बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा.
वॉशिंगटन सुंदर बने हीरो
भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे वॉशिंगटन सुंदर. उन्होंने छठे नंबर पर उतरकर 23 गेंदों में नाबाद 49 रनों की पारी खेली. उनकी पारी में 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे. सुंदर ने दिखा दिया कि वह सिर्फ गेंदबाज ही नहीं, बल्कि बेहतरीन फिनिशर भी हैं. वहीं जितेश शर्मा (22 रन, 13 गेंद) ने उनका अच्छा साथ निभाया और दोनों के बीच 25 गेंदों में 43 रनों की नाबाद साझेदारी हुई.
डेविड और स्टोइनिस की आतिशी बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया की ओर से टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस ने शानदार बल्लेबाजी की. दोनों ने मिलकर भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान किया. टिम डेविड ने सिर्फ 38 गेंदों में 74 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल थे. वहीं, स्टोइनिस ने 39 गेंदों में 64 रन की दमदार पारी खेली. एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 74 रन था, लेकिन इन दोनों ने मिलकर पारी को संभाला और टीम को 186 तक पहुंचाया.
अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजों ने मैच की शुरुआत में शानदार प्रदर्शन किया. अर्शदीप सिंह ने पहले ही दो ओवरों में दो विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर को हिला दिया. उन्होंने ट्रेविस हेड (6) और जोश इंग्लिस (1) को आउट किया. इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने भी शानदार स्पिन बॉलिंग करते हुए कप्तान मिचेल मार्श (11) और मिचेल ओवेन (0) को आउट किया. अर्शदीप ने कुल 3 विकेट झटके जबकि चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए. दोनों की गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके देकर भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया.
भारत ने रचा नया इतिहास
भारत ने यह मैच जीतकर न केवल सीरीज में वापसी की, बल्कि एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया. यह पहली बार है जब कोई टीम ऑस्ट्रेलिया को उसके होबार्ट मैदान पर टी20 मैच में हरा सकी है. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी ताबड़तोड़ 11 गेंदों में 24 रन बनाए और टीम को तेज शुरुआत दिलाई. अभिषेक शर्मा (25 रन), शुभमन गिल (15 रन), तिलक वर्मा (24 रन) और अक्षर पटेल (17 रन) ने भी अहम योगदान दिया. टीम के सभी बल्लेबाजों ने छोटी लेकिन उपयोगी पारियां खेलीं, जिससे लक्ष्य हासिल करना आसान रहा.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS 3rd T20: भारत को मिला 187 रन का लक्ष्य, अर्शदीप ने लिए तीन विकेट
IND vs AUS 3rd T20: होबर्ट में भारत ने जीता टॉस, अर्शदीप की टीम में एंट्री, तीन बदलाव
IND vs AUS 3rd T20: होबर्ट में क्या अर्शदीप सिंह को मिलेगा मौका! टीम इंडिया कर सकती है बदलाव

