10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs AUS 3rd T20: भारत को मिला 187 रन का लक्ष्य, अर्शदीप ने लिए तीन विकेट

IND vs AUS 3rd T20: होबर्ट में तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 187 रन का लक्ष्य दिया. वहीं भारत की ओर से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.

IND vs AUS 3rd T20: होबर्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच तीसरा टी20 मैच खेला जा रहा है. भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट गवांकर 186 रन बनाए. भारत के लिए प्लेइंग इलेवन में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने सबसे ज्यादा तीन विकेट निकाले. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से टिम डेविड (Tim David) और मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stonis) ने शानदार फिफ्टी लगाई. इस सीरीज में भारत अभी 0-1 से पीछे है.

भारत को मिला 187 रन का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए. कंगारु टीम की ओर से सबसे ज्यादा 74 रन की पारी टिम डेविड ने खेली. वहीं मार्कस स्टोइनिस ने भी शानदार फिफ्टी लगाते हुए 64 रन बनाए. स्टोइनिस और डेविड ने तीसरे विकेट के लिए कुल 59 रन की साझेदारी की. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट चटकाए और वरुण चक्रवर्ती को 2 विकेट मिले.

अर्शदीप सिंह को मिले 3 विकेट

भारत को ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में 187 रन का लक्ष्य दिया है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला भारत के लिए सही साबित हुआ और पहले ही ओवर में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने ओपनर ट्रेविस हेड को 6 रन के स्कोर पर सस्ते में पवेलियन भेज दिया. इसके बाद अर्शदीप ने दूसरी सफलता भी भारत को जल्दी दिलाई. ऑस्ट्रेलिया ने 14 रन के स्कोर पर दो विकेट गवां दिए. इस मैच में अर्शदीप सिंह ने 35 रन देकर तीन विकेट निकाले.

भारत की प्लेइंग इलेवन:- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा(विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन:- मिचेल मार्श (कप्तान), टेविस हेड, जोश इंग्लिस, टिम डेविड,मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबॉट ,जेवियर बार्टलेट ,नाथन एलिस ,मैथ्यू कुहनेमैन.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS 3rd T20: होबर्ट में भारत ने जीता टॉस, अर्शदीप की टीम में एंट्री, तीन बदलाव

IND W vs SA W Final: बारिश से रद्द हुआ मैच तो कौन बनेगा चैंपियन? जाने क्या कहता है ICC का नियम

IND A vs SA A Unofficial Test: पंत की शानदार पारी, भारत ने साउथ अफ्रीका  को 3 विकेट से दी मात

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel