IND W vs SA W Final: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आज इतिहास रचने का दिन है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका (India Women vs South Africa Women) की टीम आमने-सामने हैं, आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 (Women’s World Cup 2025) के फाइनल मुकाबले में. इस मैच की विजेता टीम बनेगी नए वर्ल्ड चैंपियन की रूप में दर्ज. मुकाबला शुरू होने से पहले ही मौसम और टॉस को लेकर काफी रोमांच देखने को मिला. आखिरकार कई बार बारिश रुकने के बाद शाम 4 बजकर 32 मिनट पर टॉस हुआ, जिसमें साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालांकि यह फैसला अब उनके लिए गलत साबित हो सकता है.
बारिश के कारण टॉस में देरी
फाइनल मुकाबले का टॉस पहले दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर होना तय था, लेकिन मुंबई में लगातार बारिश होने के कारण इसे टालना पड़ा. आयोजकों ने फिर 3 बजे टॉस करने की योजना बनाई, मगर मौसम ने फिर साथ नहीं दिया. आखिरकार कई घंटों की देरी के बाद टॉस शाम 4:32 बजे हुआ. बारिश के कारण मैच की शुरुआत भी देर से हुई और ओवरों में भी कटौती की संभावना बनी रही. बादलों से घिरे मौसम में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए हालात थोड़े चुनौतीपूर्ण रहे.
साउथ अफ्रीका का टॉस जीता
लौरा वोल्वार्ड्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन यह फैसला कुछ क्रिकेट जानकारों को समझ नहीं आया. आमतौर पर इस वेन्यू पर ड्यू फैक्टर यानी रात में ओस गिरने का असर मैच के नतीजे पर पड़ता है, इसलिए ज्यादातर टीमें बाद में बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं. हालांकि आज की परिस्थिति अलग थी आसमान में बादल छाए हुए हैं, बारिश की वजह से ओस का असर लगभग खत्म हो गया है. ऐसे में साउथ अफ्रीका का पहले गेंदबाजी करना भारतीय टीम के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
भारत के लिए सकारात्मक संकेत
टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला है, जो आंकड़ों के हिसाब से शुभ संकेत माना जा रहा है. पिछले 6 महिला वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबलों में से 5 बार वही टीम जीती है जिसने पहले बल्लेबाजी की थी. इसका मतलब साफ है कि स्कोरबोर्ड पर बड़ा टोटल खड़ा करने वाली टीम पर दबाव कम रहता है और बाद में गेंदबाजों को विकेट निकालने का मौका मिलता है. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुआई में टीम बैटिंग ऑर्डर को लेकर मजबूत दिख रही है. शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की जोड़ी शुरुआती आक्रामक शुरुआत दे सकती है, जबकि जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर बीच के ओवरों में रन गति बनाए रखने में सक्षम हैं.
भारत की टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर.
साउथ अफ्रीका की टीम: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिजैन कप्प, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), एनेरी डर्कसन, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS 3rd T20: भारत को मिला 187 रन का लक्ष्य, अर्शदीप ने लिए तीन विकेट
IND A vs SA A Unofficial Test: पंत की शानदार पारी, भारत ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से दी मात
IND vs AUS 3rd T20: होबर्ट में भारत ने जीता टॉस, अर्शदीप की टीम में एंट्री, तीन बदलाव

