ePaper

तू विकेट टेकर है… IND vs SA मैच के दौरान रोहित शर्मा ने दी कुलदीप यादव को नसीहत, देखें Viral Video

1 Dec, 2025 11:34 am
विज्ञापन
Rohit Sharma and Kuldeep Yadav

कुलदीप यादव को रोहित शर्मा ने दी नसीहत, फोटो- सोशल मीडिया

Rohit Sharma Advise Kuldeep Yadav: रांची वनडे मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से मात दी. इस मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया. वहीं कुलदीप यादव ने चार विकेट निकाले. लेकिन लाइव मैच के दौरान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव को दी सलाह का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल.

विज्ञापन

Rohit Sharma Advise Kuldeep Yadav: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो गया है. टीम इंडिया ने रांची में खेले गए पहले मुकाबले को 17 रन से जीतकर अपने नाम कर लिया. इस मैच में भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट निकाले. लेकिन साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी के दैरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) स्टंप माइक में कुलदीप को कुछ नसीहत देते हुए सुनाई दिए. रोहित शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय वन गया है.

रांची वनडे में भारत की जीत

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है. रांची में खेले गए पहले ODI मैच को टीम इंडिया ने 17 रन से जीतकर अपने नाम कर लिया है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 349 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने शानदार शतक लगाते हुए 120 गेंदों में 135 रन की पारी खेली. वहीं कप्तान केएल राहुल ने भी 60 रन की पारी खेली. इसके बाद 350 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही. अफ्रीकी टीम ने 11 रन के अंदर तीन विकेट खो दिए. लेकिन ब्रेजट्के, यानसन और वॉश के अर्धशतक के चलते मेहमान टीम 332 रन पाई. 

स्टंप माइक में कैद हुई रोहित की नसीहत

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में कुछ ऐसा हआ जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान कुलदीप यादव को कुछ ऐसा कहा जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे थे उसी दौरान स्टंप माइक में रोहित शर्मा की आवाज सुनाई दी जिसमें उन्होंने कुलदीप को कहा कि तू विकेट टेकर बॉलर है… विकेट टेकिंग माइंडसेट से बॉलिंग कर ना. जिसको कमेंट्री बॉक्स में बैठे कमेंटेटर संजय बांगर ने विस्तार से समझाया.

कुलदीप यादव का शानदार प्रदर्शन

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची वनडे में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी का जादू चलाया. उन्होंने मेहमान टीम के चार खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. कुलदीप ने 10 ओवर में 6.8 के इकॉनमी से 68 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. जिसमें उन्होंंने टोनी डी जॉर्जी, मैथ्यू ब्रेजट्के जैसे खिलाड़ियों का विकेट निकाला. 

ये भी पढ़ें-

Viral Video: बिजली की रफ्तार से लगाई छलांग, विराट कोहली का शतक, इस अंदाज में ग्राउंड पर पहुंचा फैन, देखें पूरा वीडियो

उनकी बल्लेबाजी और फिटनेस… बल्लेबाजी कोच ने विराट कोहली के शतक को लेकर दिया बड़ा बयान

रांची में 681 रन 28 छक्के… IND vs SA मैच में बल्लेबाजों का धमाका, भारत की जीत

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें