Sitanshu Kotak Statement on Virat Kohli: रांची के JSCA स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) की बेहतरीन सेंचुरी और टीम इंडिया के संगठित प्रदर्शन ने एक बार फिर यह साबित किया कि भारतीय अनुभवी बल्लेबाज अभी भी उसी लय में हैं, जिस तरह उन्होंने अपने सुनहरे दौर में खेल दिखाया था. भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटाक (Sitanshu Kotak) ने मैच के बाद विराट की तारीफ करते हुए उनके भविष्य को लेकर चल रही सभी चर्चाओं को खारिज कर दिया और कहा कि उनकी फिटनेस और फॉर्म पर कोई सवाल ही नहीं उठता.
विराट की बल्लेबाजी पर कोच कोटाक की प्रतिक्रिया
भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटाक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कहा कि विराट कोहली की सेंचुरी यह बताने के लिए काफी है कि उनकी बल्लेबाजी और फिटनेस दोनों शानदार चल रही है. कोटाक ने कहा कि विराट जिस जिम्मेदारी के साथ खेल रहे हैं, वह टीम के लिए बहुत अहम है. रांची में उनकी पारी में फुटवर्क, आक्रामक शॉट्स और सीधी गेंदों पर जमकर प्रहार देखने को मिला. कोटाक ने यह भी बताया कि विराट की पीठ को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है और वे पूरी तरह फिट हैं. कोटाक ने कहा कि रोहित और विराट दोनों अपने अनुभव से युवा खिलाड़ियों को लगातार मदद कर रहे हैं.
भारत का मजबूत स्कोर
साउथ अफ्रीका ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. यशस्वी जायसवाल तेज शुरुआत के बाद 18 रन पर आउट हो गए. इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 136 रन की मजबूत साझेदारी कर टीम को बेहतरीन स्थिति में पहुंचा दिया. रोहित ने 57 रन बनाकर कप्तानी पारी खेली. बीच में भारत के तीन विकेट जल्दी गिर गए और स्कोर कुछ समय के लिए रुक गया. लेकिन केएल राहुल ने 60 रन की जिम्मेदार पारी खेलते हुए टीम को फिर संभाला. रवींद्र जडेजा के तेज 32 रन और आखिर में छोटे छोटे महत्वपूर्ण योगदान की मदद से भारत 349 रन तक पहुंच गया.
साउथ अफ्रीका की खराब शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही. भारतीय तेज गेंदबाजों ने शुरुआती 11 रन के अंदर तीन विकेट चटका दिए. इसके बाद टॉनी डि जोरजी और मैथ्यू ब्रीटस्के ने 66 रन की साझेदारी कर अफ्रीका को संभाला. ड्यूल्ड ब्रेविस ने भी 37 रन का छोटा लेकिन उपयोगी योगदान दिया. पांच विकेट गिरने तक अफ्रीका 130 रन पर था और मैच भारत की ओर झुक चुका था. लेकिन ब्रीटस्के और मार्को यानसन ने तेज 97 रन जोड़कर मैच को रोमांचक मोड़ पर ला दिया.
कुलदीप और हर्षित की गेंदबाजी ने पलटा मैच
जब अफ्रीकी टीम मैच में मजबूत नजर आने लगी थी, तभी कुलदीप यादव ने लगातार दो अहम विकेट लेकर मैच भारत के पक्ष में मोड़ दिया. ब्रीटस्के और यानसन दोनों के आउट होते ही अफ्रीकी पारी फिर लड़खड़ा गई. भारत की ओर से युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने गेंद बेहद मुश्किल हालात में फेंकी क्योंकि मैदान में काफी ओस गिर चुकी थी. कोटाक ने कहा कि ओस के कारण गेंद हाथ से फिसल रही थी, लेकिन हर्षित ने पावरप्ले में तीन अहम विकेट लेकर मैच की नींव रख दी.
रोमांचक मैच में भारत की जीत
अंतिम ओवरों में कॉर्बिन बॉश ने 67 रन की धमाकेदार पारी खेलकर भारत की परेशानी बढ़ाई. उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर मैच को काफी नजदीक पहुंचा दिया. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने दबाव नहीं खोया और आखिर में साउथ अफ्रीकी टीम 17 रन से पीछे रह गई. विराट कोहली को उनकी शानदार सेंचुरी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
ये भी पढ़ें-
रांची में 681 रन 28 छक्के… IND vs SA मैच में बल्लेबाजों का धमाका, भारत की जीत
IND vs SA: रांची में हार के बाद भी साउथ अफ्रीका का कमाल, ऐसा करने वाली वनडे में पहली टीम बनी

