16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद कोहली ने टेस्ट क्रिकेट खेलने के सवाल से उठाया पर्दा, खुद कही ये बात

Virat Kohli on Test Cricket: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में शतक जमाने के बाद विराट कोहली ने कहा कि वह अभी सिर्फ वनडे फॉर्मेट ही खेलेंगे. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में वापसी की खबरों को खारिज करते हुए बताया कि 37 साल की उम्र में फिटनेस और मानसिक तैयारी उनके लिए सबसे अहम है. उनकी पारी ने भारत की जीत तय की.

Virat Kohli on Test Cricket: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने धमाकेदार शतक लगाकर एक बार फिर साबित कर दिया कि वह बड़े मौकों के खिलाड़ी हैं. 135 रनों की उनकी शानदार पारी ने टीम इंडिया की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई. मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिलने के बाद कोहली ने साफ कहा कि वह फिलहाल सिर्फ वनडे क्रिकेट पर ध्यान दे रहे हैं और टेस्ट क्रिकेट में वापसी की कोई योजना नहीं है. 37 साल की उम्र में वह अपनी फिटनेस और मानसिक तैयारी पर अधिक फोकस करना चाहते हैं, इसलिए अपने खेल को आसान और संतुलित रखना उनका लक्ष्य है.

पहला वनडे बना कोहली की फॉर्म का सबूत

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले गए पहले वनडे में विराट कोहली पूरी तरह लय में दिखाई दिए. उन्होंने शुरुआत में संभलकर खेला और जैसे जैसे पारी आगे बढ़ी, अपने शॉट्स का दायरा बढ़ाया. 102 गेंदों में शतक पूरा करने के बाद कोहली ने तेज रन बटोरे और अंत में 135 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. उनकी यह पारी अनुभव और समझदारी का बेहतरीन उदाहरण रही. भारतीय टीम ने मैच पर पकड़ बनाई और अंत में इसे आसानी से जीत लिया. कोहली को उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

टेस्ट क्रिकेट में वापसी पर दिया सीधा जवाब

कोहली से मैच के बाद जब टेस्ट क्रिकेट में वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बिल्कुल साफ शब्दों में कहा कि वह फिलहाल सिर्फ एक ही फॉर्मेट खेलना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि आगे भी यही उनका तरीका रहने वाला है. हाल के दिनों में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि BCCI कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को टेस्ट टीम में वापस लाने पर विचार कर रहा है. इसमें कोहली का नाम भी शामिल बताया गया था. लेकिन कोहली के बयान ने इन अटकलों को पूरी तरह खत्म कर दिया.

मानसिक मजबूती ही सबसे बड़ी तैयारी

कोहली ने बताया कि वह अपनी तैयारी को लेकर कभी ज्यादा सोचते नहीं हैं. उनका मानना है कि तैयारी से ज्यादा जरूरी है मानसिक रूप से तैयार रहना. उन्होंने कहा कि अगर शरीर फिट है और दिमाग तेज है तो मैदान पर सब कुछ सहज लगता है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में शुरुआत में पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी, लेकिन बाद में गेंद रुककर आ रही थी. ऐसे में धैर्य और सही समय पर शॉट खेलने की समझ काम आई. कोहली ने कहा कि अनुभव ही मुश्किल हालात में सही फैसले करने में मदद करता है.

उम्र के साथ बदल रहा है कोहली का वर्कलोड

37 साल की उम्र में कोहली ज्यादा ध्यान रिकवरी और फिटनेस पर दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि मैच से एक दिन पहले उन्होंने अभ्यास नहीं किया और आराम को चुना. उनका कहना है कि इस उम्र में शरीर की देखभाल सबसे जरूरी हो जाती है. अगर शरीर तरोताजा हो और दिमाग साफ हो तो खेलना आसान हो जाता है. कोहली का यही संतुलित तरीका उन्हें लगातार अच्छी पारी खेलने में मदद कर रहा है.

सिर्फ वनडे पर फोकस

कोहली ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य अभी सिर्फ वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना है. वह खुद को दबाव में नहीं डालना चाहते और अपने खेल का आनंद लेते हुए आगे बढ़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जब तक वह गेंद को अच्छी तरह हिट कर रहे हैं और टीम के लिए रन बना रहे हैं, तब तक वही उनके लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है. मानसिक रूप से ताजगी और शारीरिक फिटनेस कोहली के लिए उनके नए करियर फेज का आधार बन चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

IND vs SA Ranchi ODI: रांची में कोहली का धमाल, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हराया

Watch Video: रवि शास्त्री का Dhoni Land कमेंट हुआ वायरल, ‘माही’ का नाम सुन गदगद हुए फैंस

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, शाहिद आफरीदी को पछाड़ इस मामले में बने किंग

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. आप अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं. आपकों खेल में क्रिकेट, फुटबॉल,हॉकी,वॉलीबॉल आदि खेलों में रुचि हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel