IND vs SA: रांची के JSCA स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे इंटरनेशनल में भारत एक बार फिर टॉस हार गया और उसे पहले बल्लेबाजी के लिए कहा गया. टॉस से पहले रवि शास्त्री ने रांची के दर्शकों का दिल जीत लिया. वह महेंद्र सिंह धोनी के होम टाउन में उनका नाम लेना नहीं भूले. टॉस के समय शास्त्री ने रांची की धरती को धोनी लैंड कहकर संबोधित किया और फैंस ने खूब तालियां बजाईं. प्रसिद्ध कमेंटेटर रवि शास्त्री ने हास्य का तड़का लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा और टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान रहे एमएस धोनी के सम्मान में इस स्थल को उनका नाम दिया. Watch Video Ravi Shastri Dhoni Land comment viral fans thrilled
रवि शास्त्री आज भी धोनी की करते हैं तारीफ
कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस हार गए और यह भारत की लगातार 19वीं बार टॉस हार है. रांची में टॉस के समय, रवि शास्त्री ने सभी को याद दिलाया कि मैच एमएस धोनी के होम टाउट में हो रहा है. शास्त्री ने कहा कि हम झारखंड राज्य के रांची में हैं, जो महान खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का होम टाउन है. और यह भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले वनडे मैच का स्थल है, क्योंकि हम टॉस के लिए धोनी की धरती पर आए हैं. टॉस जीतते ही एडन मारक्रम ने गेंदबाजी का फैसला किया और टेम्बा बावुमा और केशव महाराज को आराम दिए जाने की जानकारी दी.
केएल राहुल ने की मजाकिया हरकत
रांची में टॉस के दौरान केएल राहुल के साथ एक मजेदार पल आया. जैसे ही वह एडेन मार्करम के साथ सेंटर पर पहुंचे, उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान को गले लगाया और जल्दी से सिक्का उछालने के लिए तैयार हो गए. राहुल बहुत तेजी से आगे बढ़े और वह रवि शास्त्री के दोनों कप्तानों का परिचय पूरा करने से पहले ही सिक्का उछालने की कोशिश कर रहे थे. शास्त्री ने राहुल को रोका और कहा कि तुम्हें रुकना होगा, केएल. यह सुनकर राहुल मुस्कुरा दिए और इंतजार करने लगे. शास्त्री के परिचय देने के बाद, आखिरकार टॉस हुआ.
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 350 का लक्ष्य
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के शतक और रोहित शर्मा-केएल राहुल के अर्धशतक के दम पर 349 रन बनाए. यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का अब तक दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. रांची में पहले ही बताया गया था कि यहां बल्लेबाजों के अनुकूल पिच मिलेगी और एक हाई स्कोरिंग मैच होगा. दर्शकों को एक हाई स्कोरिंग मैच खेलने को भी मिला. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शुरुआत से ही तेजी से रन बनाए और बाद में कोहली और बाकी बल्लेबाजों ने उसे बरकरार रखा.
ये भी पढ़ें-
रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, शाहिद आफरीदी को पछाड़ इस मामले में बने किंग
Watch: रांची में मैदान में घुसा फैन, छुए कोहली के पैर, सुरक्षा में बड़ी चूक VIDEO

