ePaper

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, शाहिद आफरीदी को पछाड़ इस मामले में बने किंग

30 Nov, 2025 3:29 pm
विज्ञापन
Rohit Sharma Most Sixes in ODIs

वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा, फोटो- PTI

Rohit Sharma Hit Most Sixes in ODIs: रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा ने नया इतिहास रच दिया. उन्होंने शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़कर वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. रोहित ने भारत के लिए 352 छक्के जड़कर सिक्सर किंग का खिताब हासिल किया.

विज्ञापन

Rohit Sharma Hit Most Sixes in ODIs: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की है. रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बनकर नया इतिहास रच दिया. रोहित अब वनडे के नए सिक्सर किंग बन गए हैं. उनके इस कारनामे ने भारत की पारी को जहां मजबूती दी वहीं दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर उनका दमदार अंदाज देखने को मिला.

रोहित शर्मा बने नए सिक्सर किंग

रोहित शर्मा ने रांची में खेल रहे पहले वनडे मुकाबले में शाहिद अफरीदी का वर्षों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. रोहित के अब वनडे में कुल 352 छक्के हो गए हैं. यह उपलब्धि उन्होंने 277 मैचों की 269 पारियों में हासिल की. इससे पहले अफरीदी 398 मैचों में 351 छक्के लगाकर लंबे समय से शीर्ष पर थे. लगभग दस साल से कायम इस रिकॉर्ड को रोहित ने पीछे छोड़कर वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज का खिताब अपने नाम कर लिया.

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

352* – रोहित शर्मा, भारत

351- शाहिद अफरीदी, पाकिस्तान

331 – क्रिस गेल, वेस्टइंडीज

270 – सनथ जयसूर्या, श्रीलंका

229 – एमएस धोनी, भारत

एक टीम के लिए 350 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज

रोहित शर्मा ने एक और खास उपलब्धि हासिल की है. वे दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने वनडे में किसी एक ही टीम के लिए 350 से ज्यादा छक्के लगाए हैं. रोहित के सभी 352 छक्के भारत के लिए हैं. अफरीदी के 351 छक्कों में से 349 पाकिस्तान और 2 आईसीसी के लिए थे. यानी इस मामले में भी रोहित ने सबको पीछे छोड़ दिया है.

रांची में दिखा ROKO का धमाका

पहले विकेट के जल्दी गिरने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारतीय पारी को बखूबी संभाला. दोनों ने मिलकर तेजी से रन बनाए और सिर्फ 85 गेंदों में शतकीय साझेदारी पूरी कर ली. विराट कोहली ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. यह उनके वनडे करियर का 76वां पचास प्लस स्कोर था. वहीं रोहित ने भी सिर्फ 43 गेंदों में अपना 60वां वनडे अर्धशतक पूरा किया. उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया.

IND vs SA मैच में रोहित ने खेली दमदार पारी

रांची में पहले वनडे में रोहित ने जैसे ही अपनी लय पकड़ी उन्होंने छक्कों और चौकों की बारिश कर दी. फिफ्टी तक पहुंचने के दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के निकले. रोहित 51 गेंद में 57 रन बनाकर LBW आउट हुए लेकिन जाने से पहले वे 3 छक्के जड़ चुके थे. उनका यह तेज तर्रार खेल भारतीय टीम के लिए बेहद उपयोगी रहा और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा गया.

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं रोहित

पिछली कुछ वनडे सीरीज में रोहित का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उन्होंने खूब रन बनाए थे. वहां उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया था और कुल 200 से ज्यादा रन बनाए थे. यह उनका लगातार तीसरा फिफ्टी प्लस स्कोर था. वनडे करियर की बात करें तो 2007 में डेब्यू करने के बाद रोहित अब तक भारत के लिए 276 वनडे खेल चुके हैं जिनमें उनके नाम 11370 से अधिक रन दर्ज हैं. यह आंकड़े खुद बताते हैं कि वे आधुनिक क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं.

ये भी पढ़ें-

Watch: धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने IPL को कहा अलविदा, KKR के साथ इस भूमिका में आएंगे नजर

IND vs SA: ये क्या हो रहा है! लगातार 19वीं बार टॉस हार गया भारत, साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसी है प्लेइंग इलेवन

IND vs SA 1st ODI: कप्तान बदला लेकिन टॉस फिर नहीं जीता भारत, ऋषभ पंत को नहीं मिली जगह

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें